MP Politics: दंगे की साजिश के आरोपों पर बीजेपी का दिग्विजय सिंह पर पटलवार, कहा- कांग्रेस हारने लगती हैं तो...
MP News: बीजेपी के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि बीजेपी ने कभी भी इस तरह की हिंसा का सहारा नहीं लिया है. सलूजा ने कहा कि बीजेपी मध्य प्रदेश के अंदर चुनाव जीत रही है, जनता का समर्थन हमारे साथ है.
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश में हरियाणा के नूंह जैसा ही दंगा कराने की योजना बनाने का आरोप लगाया है. दिग्विजय के इस ब बयान पर बीजेपी ने पटलवार किया है. बीजेपी ने प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा है कि चुनाव में जब कांग्रेस को हार दिखती है तो वह पहले मतदाता सूची में गड़बड़ी का आरोप लगाती है, फिर ईवीएम को गड़बड़ी का आरोप लगाती है. उन्होंने कहा कि जब इससे भी काम नहीं चलता है तो वह सांप्रदायिक दंगे का सहारा लेती है.
कहा कहा है बीजेपी प्रवक्ता ने
बीजेपी के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि जब भी कांग्रेस को संभावित हार दिखती है तो वह मतदाता सूची में गड़बड़ी का मामला लेकर आती है, ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाती हा और जब इन दोनों से काम नहीं चलता है तो सांप्रदायिक दंगे का सहारा लेने लगती है. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह का एक आपत्तिजनक बयान आया है. इसमें वह कह रहा है कि बीजेपी चुनाव जीतने के लिए नूंह की तरह हिंसा का सहारा ले सकती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने कभी भी इस तरह की हिंसा का सहारा नहीं लिया है. सलूजा ने कहा कि बीजेपी मध्य प्रदेश के अंदर चुनाव जीत रही है, जनता का समर्थन हमारे साथ है क्योंकि कांग्रेस को संभावित हार दिखाई दे रही है इसलिए बौखलाहट में आरोप लगा रहे हैं.बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि सांप्रदायिक माहौल खराब करने का काम हमेशा से कांग्रेस ने किया है.
दिग्विजय सिंह ने क्या कहा था
दिग्विजय सिंह ने भोपाल के बीएसएस कॉलेज में कांग्रेस की ओर से आयोजित 'विधिक विमर्श' में दंगे की साजिश का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि उन्हें जानकारी मिल रही है मध्य प्रदेश में दंगा कराने की योजना बन रही है.उनका कहना था कि प्रदेश में ठीक उसी तरह से दंगा कराया जा सकता है, जैसा कि हरियाणा के नूंह में इन लोगों ने करवाया था. उनका कहना था कि बीजेपी समझती है कि आज हमारे खिलाफ बहुत ज्यादा नाराजगी है.
ये भी पढ़ें
MP News: भोपाल के मुकाबले इंदौर ने मेट्रो रेल में मारी बाजी, 15 सितंबर से शुरू होगा ट्रायल