इंदौर:देश में अगर कोई पार्टी हमेशा चुनाव के लिए तैयार रहती है तो वह है भारतीय जनता पार्टी (BJP). इसी का उदाहरण है कि बीजेपी ने आने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए 10 दिवसीय बूथ विस्तारक अभियान 2.0 की शुरुआत करके दिया है. यह अभियान 14 मार्च से शुरू हुआ और 24 मार्च तक चलेगा.इस दौरान पार्टी उन बूथों पर फोकस करेगी, जहां से उसे कम वोट मिलता है. इस अभियान के जरिए पार्टी अपना आधार बढ़ाने की कोशिश करेगी.


क्या है बीजेपी की रणनीति


दरअसल विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर बीजेपी द्वारा मैदान संभालती नजर आ रही है.चुनाव में अपनी जीत को पुख्ता करने के लिए बीजेपी ने बूथ विस्तारक अभियान 2.0 की शुरुआत मंगलवार से की. इस दस दिवसीय अभियान में कुछ चयनित विशेष बूथों पर फोकस किया जाएगा. 


इस अभियान में मुख्यमंत्री से लेकर संसद, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगेय दरअसल कुशभाउ ठाकरे की जन्म शताब्दी वर्ष पर इसका शुभारंभ किया गया था. जहां प्रत्येक कार्यकर्ता इन 10 दिनों में 10 घंटे लगातार पार्टी हित में कार्य करेगा. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश सरकार की ओर से किए गए जनहित और लोक कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का काम किया जाएगा.


अल्पसंख्यक समाज के वोटों को भी लुभाएगी


इंदौर नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने बताया कि इस दौरान इंदौर में ऐसे बूथ जहां भारतीय जनता पार्टी को वोट प्रतिशत कम है.वहां पर मजबूती से काम करने पर फोकस किया जाएगा.नगर अध्यक्ष ने कहा कि इंदौर में कुल 1604 बूथ हैं.इसमें से करीब 190 अल्पसंख्यक बूथ हैं.वहां पर भारतीय जनता पार्टी का वोट प्रतिशत कम है. वहां पर किस तरह से बीजेपी का वोट प्रतिशत बढ़ाया जाए, इसके लिए मजबूती से काम करने की आवश्यकता है. लेकिन बीजेपी सभी बूथों पर भी ध्यान देगी.जिन बूथों पर महिलाओं की संख्या अधिक है, वहां पर महिला समिति बनाई जाएगी. इसके बाद 35 फीसदी मात्र शक्तियों को काम सौंपा जाएगा.


रणदिवे ने बताया की बीजेपी ने पिछले साल समय को देखते हुए पोलिंग बूथों को डिजिटल किया था. लेकिन अब उसमें और भी नया काम किया जा रहा है.अब भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यक्रमों की डिजिटल ऐप पर मैपिंग भी की जाएगी.जिससे कार्यकर्ताओं को काम करने आसानी होगी और संगठन में मजबूती भी आएगी.कुल मिलाकर इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस ली है. इसको लेकर अब बूथ स्तर से इसकी शुरुआत भी कर दी गई है.


ये भी पढ़ें


MP Politics: आज बसपा दिखाएगी अपनी ताकत, मध्य प्रदेश के चार जिलों में मनाया जाएगा कांशीराम का जन्मदिन