Indore News: बीजेपी प्रवक्ता नु्पुर शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग, इंदौर के मुस्लिम संगठनों ने सौंपा ज्ञापन
MP News: मुस्लिम समाज के लोगों ने इंदौर के पुलिस कमिश्नर से ज्ञापन देकर मांग की है कि बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए. मुस्लिम समाज के लोग उनकी टिप्पणियों से आहत हैं.
इंदौर: बीजेपी (BJP) प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के खिलाफ देशभर में मुस्लिम समाज (Muslim Community) लामबंद हो रहा है. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है. इसी क्रम में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में भी सुन्नी अइम्मा काउंसिल और शहर काजी ने पुलिस (Police) कमिश्नर को ज्ञापन सौंपकर नूपुर शर्मा के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज करने की मांग की है.
दरअसल, मुस्लिम समाज द्वारा एफआईआर की मांग इसलिए कि जा रही है क्योंकि पिछले दिनों एक निजी न्यूज चैनल की डिबेट में इस्लाम, उसके सिद्धांतों और इस्लाम धर्म के पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग कर उनके खिलाफ टिप्पणी की गई थी. इसी को लेकर मुंबई में नूपुर शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई, उसके बाद अब देशभर के अलग-अलग क्षेत्रों में मुस्लिम समाज नूपुर शर्मा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा है.
यह भी पढ़ें- Madhya Pradesh में ग्वालियर के पास ट्रक से टकराई कार, 3 लोगों की मौत, एक घायल
ऐसे लोगों के खिलाफ सरकार बनाए सख्त कानून
गुरुवार को इंदौर पुलिस कमिश्नर कार्यालय पर शहर काजी डॉक्टर इशरत अली और सुन्नी अइम्मा काउंसिल द्वारा एक ज्ञापन सौंपा गया. जिसमें नूपुर शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई. मुफ्ती-ए-मालवा नूर उल हक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि क्यों न सरकार ऐसा सख्त कानून बना दे ताकि किसी भी धर्म के खिलाफ कोई अगर आपत्तिजनक बात कहता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. इससे किसी भी धर्म को आहत करने वाली बात कोई भी धर्म का व्यक्ति न कह सके.
यह भी पढ़ें- Morena News: शादीशुदा महिला को अगवा कर नौ लोगों ने किया बलात्कार, चार लाख में बेचा, पति चुपचाप घर पर बैठा रहा