MP News: बीजेपी की महिला नेताओं का तंज- 'लड़कियों को आइटम कहने वाली कांग्रेस अब करेगी नारियों का सम्मान...'
Congress Nari Samman Yojana: मध्य प्रदेश की महिला नेता ने कमलनाथ पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पीसीसी चीफ ने उन्हें 'आइटम' कहा था. उनका सवाल है कि कमलनाथ प्रदेश की नारियों का सम्मान कैसे करेंगे?
![MP News: बीजेपी की महिला नेताओं का तंज- 'लड़कियों को आइटम कहने वाली कांग्रेस अब करेगी नारियों का सम्मान...' BJP Targets Congress Nari Samman Yojana Says Kamal Nath Call women Item derogatory Remarks ANN MP News: बीजेपी की महिला नेताओं का तंज- 'लड़कियों को आइटम कहने वाली कांग्रेस अब करेगी नारियों का सम्मान...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/10/729a8821491f9e1614addaa0de71effa1683700897783584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
BJP on Congress Nari Samman Yojana: मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार द्वारा जब 'लाडली बहना योजना' लांच की गई थी तो कांग्रेस के नेताओं ने इसपर जमकर सवाल खड़े किए थे. अब जब कांग्रेस ने नारी सम्मान योजना लांच की है, तो बीजेपी के दिग्गज नेता हमलावर हो गए हैं. राजधानी भोपाल में बीजेपी की तीन महिला नेताओं ने कांग्रेस की नारी सम्मान योजना को लेकर कहा है कि जो पार्टी महिलाओं को 'आइटम' और 'टंच माल' तहती है, वह क्या नारी का सम्मान करेंगे. यह तो मध्य प्रदेश के साथ नया धोखा है.
'महिलाओं का पोषण आहार छीनने वाली पार्टी है कांग्रेस'
दरअसल, मध्य प्रदेश बीजेपी कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस ने कहा कि कांग्रेस ने नारी सम्मान योजना के नाम पर मध्य प्रदेश की महिलाओं के साथ नया फरेब शुरू कर दिया है. पूर्व मंत्री चिटनीस ने कहा कि जिसे नारी सम्मान कहा जा रहा है, वह सम्मान नहीं, बल्कि कांग्रेस कल्याण की कवायद है. अर्चना चिटनीस कहती हैं कि महिलाओं का पोषण आहार का निवाला छीनने वाले अब नारी सम्मान की बात कर रहे हैं.
'मुझे आइटम कहा था'
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की समर्थक इमरत देवी ने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने मुझे आइटम कहा था. ये महिलाओं को टंच माल कहते हैं. क्या कमलनाथ मुख्यमंत्री बनने लायक भी हैं? इसी तरह पूर्व मंत्री रंजना बघेल ने कहा कि बीजेपी सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अनेक योजनाएं संचालित की हैं.
रंजना बघेल का कहना है कि बीजेपी ने स्वसहायता समूह को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लोन दिए हैं, जबकि कमलनाथ ने विधानसभा चुनाव में आजीविका मिशन से जुड़ी बहनों को लोन देने का वादा किया था, जो कभी पूरा नहीं किया गया. अब वही पार्टी आज महिलाओं को सम्मान देने की बात कर रही है. बीजेपी नेता का आरोप है कि कांग्रेस झूठ और फरेब की राजनीति कर रही है.
यह भी पढ़ें: MP News: भोपाल में इस समाज ने विशेष अंदाज में देखी The Kerala Story, मंत्री सारंग बोले- 'लव जिहाद का कटु सत्य...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/c2a1defcd57486ffa5a58595bc83dca3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)