Nkul Nath Statement: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ का हाल ही में एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ नहीं बल्कि वे खुद लोकसभा चुनाव लड़ने वाले हैं. इस बयान के बाद बीजेपी के नेता नकुलनाथ पर तंज कस रहे हैं. उनका कहना है कि नकुलनाथ हाई कमान से भी ऊपर हैं. यह पहली बार नहीं हुआ है जब नकुलनाथ से पार्टी से ऊपर उठकर स्वयं का फैसला सुनाया है.
उल्लेखनीय है कि छिंदवाड़ा में कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में सारी अटकलें को विराम देते हुए मंच से नकुलनाथ ने बयान दिया है. उन्होंने बयान देते हुए कहा था कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ नहीं बल्कि उनके नेतृत्व में वे खुद लोकसभा चुनाव लड़ने वाले हैं. नकुलनाथ ने कहा कि तीनों राज्यों में एकमात्र छिंदवाड़ा ऐसी लोकसभा सीट है, जहां की सारी सीट विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जीती है. खुद को लोकसभा चुनाव का उम्मीदवार बताए जाने को लेकर बीजेपी नकुलनाथ पर निशाने साध रही है.
राजपाल सिंह सिसोदिया का नकुलनाथ पर तंज
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया ने कहा कि नकुलनाथ स्वयंभू नेता हैं. उन्होंने विधानसभा चुनाव के पहले भी छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र की सारी सीटों पर पार्टी की अधिकृत सूची जारी होने के पहले ही उम्मीदवार घोषित कर दिए थे. इस बार उन्होंने खुद को लोकसभा चुनाव का प्रत्याशी करार दे दिया है. सिसोदिया ने कहा कि कांग्रेस अभी भी अलग-अलग गुट में बंटी हुई है, इसके उदाहरण समय पर देखने को मिलते हैं.
कांग्रेस ने क्या कहा?
कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का कहना है कि कांग्रेस में सभी को दावेदारी करने का पूरा अधिकार है. टिकट देना या नहीं देना पार्टी का अधिकार है. उन्होंने कहा कि सांसद नकुलनाथ ने विपरीत परिस्थितियों में लोकसभा चुनाव जीत कर अपनी लोकप्रियता का प्रमाण पत्र दे दिया है. 42 साल से छिंदवाड़ा में कांग्रेस का दबदबा है. उन्होंने चुनाव लड़ने की अपनी इच्छा मंच से जाहिर की है. यह अधिकार सभी योग्य उम्मीदवारों के पास है.