Vikas Yatra 2023: CM शिवराज ने जनता से किया वादा, 'गरीब भाई-बहनों के लिए कभी नहीं आने दूंगा पैसे की कमी'
Shivraj Singh Chouhan in Bhind: विधानसभा चुनाव के 7 से 8 महीने बाकी हैं और अभी से बीजेपी चुनावी मूड में दिख रही है. जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान कल्याण हमारी प्राथमिकता है.
![Vikas Yatra 2023: CM शिवराज ने जनता से किया वादा, 'गरीब भाई-बहनों के लिए कभी नहीं आने दूंगा पैसे की कमी' BJP Vikas Yatra 2023 CM Shivraj Singh Chouhan Addresses Public talks about MP government scheme ann Vikas Yatra 2023: CM शिवराज ने जनता से किया वादा, 'गरीब भाई-बहनों के लिए कभी नहीं आने दूंगा पैसे की कमी'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/05/6d49e453b2aa3fe16304eb5dfa46409e1675607070172561_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Vikas Yatra 2023: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने 5 फरवरी को भिंड जिले से विकास यात्रा का शुभारंभ किया. इस यात्रा के माध्यम से लोगों के बीच मंत्री, विधायक, जनप्रतिनिधि विकास को लेकर लोकार्पण विकास कार्यों का भूमि पूजन करेंगे. इस दौरान सरकार की तमाम योजनाओं के बारे में जानकारी भी देंगे. इस यात्रा को इसलिए भी खास माना जा रहा है, क्योंकि विधानसभा चुनाव के 7 से 8 महीने बाकी हैं और अभी से बीजेपी चुनावी मूड में आ गई. भिड में जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा किसान कल्याण हमारी प्राथमिकता है.
इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि पिछले 2 साल में विभिन्न योजनाओं के तहत प्रदेश के किसानों के बैंक खातों में 2.25 लाख करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए. उन्होंने कहा कि हम खेत की एक-एक इंच भूमि को संचित करने के लिए पानी की व्यवस्था करेंगे. वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पिछले साल 10 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान बजट में किया, ताकि गरीबों के मकान बन सकें. मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि एक लाख 14 हजार पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जारी है और प्रतिमाह 2 लाख से अधिक युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने का हम प्रयास कर रहे हैं. बैंकों को लोन वापसी की गारंटी सरकार देगी.
वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज एक वैभवशाली, गौरवशाली, समृद्ध और शक्तिशाली भारत का निर्माण हो रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत पूरी दुनिया में शान के साथ खड़ा हुआ है और आंखें झुकाकर नहीं, आंखों में आंख डालकर बात करता है.
गरीब भाई-बहनों के लिये नहीं होगी पैसों की कमी
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि मध्य प्रदेश में आपके मामा शिवराज की बीजेपी सरकार है, जिसमें गरीब भाई-बहनों के कल्याण के लिए कभी भी पैसे की कमी नहीं आने दूंगा. आप सभी गरीब भाई-बहनों की जिंदगी बदलना ही मेरे जीवन का संकल्प है. उन्होंने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि भिंड और आस-पास के क्षेत्र में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत 3.50 लाख लोग जन कल्याणकारी योजनाओं से जोड़े गए, जो पहले नहीं जोड़े गए थे. अभी भी कोई योजनाओं से छूट रहा हो, तो नाम जोड़ा जाए. मंच से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति दी जाने की घोषणा की. मेडिकल कॉलेज सिर्फ शिक्षा ही नहीं, इलाज का महत्वपूर्ण संस्थान होता है.
इसी तरह मध्य प्रदेश के अन्य जिलों में विकास यात्रा निकली गई. भोपाल में विश्वास सारंग मंत्री इस यात्रा में शामिल हुए, तो रायसेन में प्रभु राम चौधरी. वहीं भोपाल संभाग के सीहोर इछावर आष्टा बुधनी विदिशा सहित कई ग्रामीण क्षेत्रों में विधायक, मंत्री, ऑफिसर पहुंचकर विकास यात्रा में लोगों को सरकार की योजनाओं और हितग्राही मूलक योजना में लोगों के नाम जोड़े.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)