BJP Vikas Yatra: भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश में विकास यात्रा के नाम पर विधानसभा चुनाव के पहले बड़ी तैयारी शुरू कर दी है. बीजेपी के जनप्रतिनिधियों और जनता के बीच दूरी कम करने के लिए सभी 230 विधानसभा सीटों पर विकास यात्रा चलाई जा रही है. जहां पर बीजेपी के विधायक प्रत्याशियों की हार हुई है वहां भी बीजेपी विकास यात्रा निकाल रही है.
मध्यप्रदेश में इस बार विधानसभा चुनाव में कश्मकश पूर्ण मुकाबला देखने को मिल सकता है, इसीलिए भारतीय जनता पार्टी पूरी ताकत के साथ मैदान में उतर रही है. बीजेपी ने 5 फरवरी से 25 फरवरी तक पूरे प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर विकास यात्रा चलाने की घोषणा की है. इसी के चलते बीजेपी के सभी विधायक और मंत्री अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में जनता के बीच विकास यात्रा निकाल रहे हैं.
हर दिन 2 वार्डों में विकास यात्रा
खासतौर पर विकास यात्रा का फोकस उन बस्तियों में रखा गया है, जहां लोगों को सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक फायदा मिला है. शिवराज सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव हर दिन 2 वार्डों में विकास यात्रा निकाल रहे हैं. इस दौरान जनता और जनप्रतिनिधि के बीच जो दूरी है, उसे भी कम किया जा रहा है.
कुल मिलाकर पूरी विकास यात्रा जनता को साधने के लिए निकाली जा रही है. हालांकि, बीजेपी अपने मंसूबों में कितनी कामयाब हो पाती है ये तो वक्त बताएगा, लेकिन बीजेपी की सक्रियता से कांग्रेस की नींद जरूर उड़ गई है.
इन योजनाओं के बल पर विश्वास जीतने की कोशिश
भारतीय जनता पार्टी को विधानसभा चुनाव 2018 में कड़ी टक्कर मिली थी. साल 2018 में कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में परचम लहरा दिया, लेकिन केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की नाराजगी के चलते एक बार फिर एमपी में शिवराज की सरकार बन गई. इस बार कांटे का मुकाबला बताया जा रहा है. इसी के चलते जनता का विश्वास जीतने की कोशिश जारी है.
बीजेपी की विकास यात्रा जिन बस्तियों से निकल रही है, वहां पर प्रधानमंत्री आवास योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, लाडली बहना योजना आदि के बारे में लोगों को बताकर उनका विश्वास जीतने की कोशिश की जा रही है. शिवराज सरकार के पूर्व मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ विधायक पारस जैन भी शहरी क्षेत्र में 2 वार्डों का दौरा कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Indore: हिंदूवादियों के पैरोकार को 'सर तन से जुदा' की धमकी, आरोपी की फोटो जारी, जानिए मामला