MP Politics: पूर्व ग्रह मंत्री बाला बच्चन ने बीजेपी के द्वारा निकाली जा रही विकास यात्रा पर तंस कसा है. उन्होंने कहा है कि अब जनता बीजेपी की सरकार से खुद को ठगा हुआ सा महसूस कर रही है. इसलिए यह यात्रा बीजेपी की निकासी यात्रा साबित होगी.
पूर्व मंत्री ने की प्रेस वार्ता
कांग्रेस के पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में बीजेपी की विकास यात्रा को मध्य प्रदेश की जनता ने विकास की जगह निकासी यात्रा बना दिया है. जनता ने इसकी फजीहत काट दी है. पूर्व गृह मंत्री ने कहा कि प्रदेश की जनता बीजेपी की शिवराज सरकार से ठगी हुई महसूस कर रही है. मध्य प्रदेश का कोई ऐसा जिला, तहसील या कस्बा नहीं है. जहां उनकी विकास यात्रा को काले झंडे नहीं दिखाए गए हो.
बोले पूर्व मंत्री, सीएम ने दिया लाठीचार्ज का आदेश
पूर्व मंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश के सीधी में तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में ही विरोध हुआ. वहां मुख्यमंत्री ने लाठीचार्ज तक का आदेश दे दिया. उज्जैन में भी विरोध हुआ तो पत्रकारों के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी कर दी गई. यही कारण है की जनता ने प्रदेश में आने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हटाने का मन बना लिया है. उन्होंने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर कई और आरोप भी लगाए.
बीजेपी के जवाब का इंतजार
गौरतलब है की गर्मी का मौसम आते ही अब प्रदेश की राजनीति में भी सरगर्मी शुरू हो गई है. इसी साल मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव भी होने है. इस कारण राजनीतिक पार्टियों का एक-दूसरे पर हमलावर होना स्वाभाविक ही है. सभी एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप भी शुरू कर चुके हैं. प्रदेश में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां अब एक दूसरे पर हमलावर होती दिखाई दे रही है. अब देखना यह होगा की बीजेपी द्वारा पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन के द्वारा उठाए गए सवालों का किस प्रकार से जवाब देती है.
यह भी पढ़ेंः MP Politics: 'BJP विकास यात्रा की विफलता के 8 उदाहरण', पूर्व मंत्री सुरेश पचौरी ने दागे कई सवाल