(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Vikas Yatra: सागर से विकास यात्रा की अनोखी तस्वीर, रथ पर सवार होकर निकले मंत्री गोपाल भार्गव
BJP Vikas Yatra: शिवराज सरकार में मंत्री गोपाल भार्गव की विकास यात्रा का काफिला सागर में रथ से निकला. उन्होंने 4.16 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया.
MP Politics: शिवराज सरकार की विकास यात्रा में कई दिलचस्प नजारे देखने को मिल रहे हैं. नेताओं को जनता का कोपभाजन बनना पड़ रहा है. कहीं पर नाच गाने से जनता को लुभाया जा रहा है. विकास यात्रा की अजीबोगरीब तस्वीर सागर जिले के शाहपुर में देखने मिली. कद्दावर मंत्री गोपाल भार्गव घोड़ा बग्घी नुमा रथ पर बाजे गाजे के साथ जयकारा करते हुए निकले. रहली विधानसभा क्षेत्र के शाहपुर में पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव की विकास यात्रा रथ के जरिए निकली. उन्होंने 4.16 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया.
रथ पर सवार होकर निकले मंत्री गोपाल भार्गव
शाहपुर में शासकीय महाविद्यालय शुरू करने और रेलवे ओवर ब्रिज बनाने की घोषणा भी की. रथ पर बैठने का कारण उन्होंने लोगों की जिद बताया. रथयात्रा के बाद मंत्री ने कांग्रेसी नेताओं पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि कांग्रेसी नेताओं के आने पर पूछा जाना चाहिए कि कितने में बिकोगे. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेसी नोट लेकर इधर उधर हो जाते हैं. पार्टी नहीं छोड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमने लाठी-गोली खाई है. कार्यकर्ता झंडा उठाने में लगा रहता है और नेता गड्डी जेब में रखकर उधर से इधर हो जाते हैं. मंत्री भार्गव ने मंच से कहा कि इतिहास गवाह है, हम विपक्ष में रहे, धरना प्रदर्शन किया, लाठी और गोली खाई.
विकास यात्रा की सागर से आई अनोखी तस्वीर
हमने कभी धर्म, ईमान और पार्टी को नहीं छोड़ा. कांग्रेसी नेता नौटंकीबाज है और कांग्रेस नाटक मंडली है. आगामी मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में 10 से 11 के ऊपर नहीं जाएंगे. दहाई का अंक भी नहीं छूने पाएगी कांग्रेस. उन्होंने कहा कि कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आनेवाले नेताओं की संख्या तेजी से बढ़ रही है. कांग्रेसी नेताओं के बिकने जैसी चर्चाएं भी उड़ती हैं. बता दें कि मंत्री गोपाल भार्गव सबसे सीनियर विधायक और मंत्री हैं. रहली विधानसभा सीट से लगातार 8 बार के विधायक हैं. कल निकाली जा रही विकास यात्रा में शामिल होने पहुंचे थे. शाहपुरा में विकास यात्रा के दौरान उन्होंने विकास कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास भी किया.