इंदौर नगर निगम वार्ड उपचुनाव में BJP की जीत, जानें- कांग्रेस उम्मीदवार का हाल
Indore News: इंदौर नगर निगम वार्ड के उपचुनाव (ward by-election ) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रत्याशी को 6,490 वोट मिले. जबकि कांग्रेस के विकास जोशी को 2,235 वोटो से ही संतोष करना पड़ा.
Indore Ward By Election: मध्य प्रदेश की व्यवसायिक राजधानी इंदौर नगर निगम वार्ड के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर भारी वोटों से जीत दर्ज की है. इंदौर निगम के वार्ड 83 के चुनाव में बीजेपी के जीतू राठौर ने कांग्रेस प्रत्याशी से 4255 वोट लाकर विजय हासिल की. इस जीत के साथ ही यह साथ हो गया है कि इंदौर में भारतीय जनता पार्टी का जादू अभी भी बरकरार है.
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने इंदौर जिले की सभी नौ विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी. इसके बाद लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा भाजपा को समर्थन देने के बाद चुनाव एक तरफा हो गया था. भारतीय जनता पार्टी का वही दबदबा वार्ड के उपचुनाव में भी कायम रहा.
शुक्रवार (13 सितंबर) को नेहरू स्टेडियम में इंदौर नगर निगम वार्ड 83 में हुए उपचुनाव की काउंटिंग हुई. उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र रघुवंशी ने बताया कि उपचुनाव में मतगणना के लिए 11 टेबल लगाई गई थीं. मतगणना कुछ ही समय में समाप्त हो गई. इस उप चुनाव में भाजपा की ओर से जीतू राठौर कांग्रेस की ओर से विकास जोशी सहित छह उम्मीदवार मैदान में थे.
किसे मिले, कितने वोट?
इंदौर नगर निगम वार्ड के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को 6,490 वोट मिले. जबकि कांग्रेस के विकास जोशी को 2,235 वोटो से ही संतोष करना पड़ा. इस प्रकार भाजपा 4,255 वोटों से वार्ड उपचुनाव में जीत दर्ज करने में सफल हुई. वार्ड के रहवासियों ने 11 सितंबर को मतदान किया गया था. साल 2022 में इसी वार्ड से बीजेपी के कमल लड्ढा पार्षद थे. उनका निधन होने के बाद यहां पर उपचुनाव हुए हैं.
11 सितंबर को हुई थी वोटिंग
बता दें कि वार्ड 83 के पार्षद कमल लड्ढा के निधन के बाद उपचुनाव कराए गए हैं. इस वार्ड से पार्षद चुनाव के लिए 11 सितंबर को को वोटिंग हुई थी.
दिल्ली के CM केजरीवाल की बेल पर मध्य प्रदेश में राजनीति, कांग्रेस और बीजेपी में छिड़ी रार