MP Elections 2023: इंदौर विधानसभा क्रमांक-1 (Indore 1 Assembly Constituency) में पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता का बीजेपी (BJP) कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं. बीजेपी कार्यकर्ता सुदर्शन गुप्ता के खिलाफ सड़कों पर उतरकर नारेबाजी करते देखे गए. प्रदर्शन करने वाले बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गुजरात से आए विधायक और विधानसभा क्रमांक- 1 के विस्तारक शैलेश मेहता के आने से पहले अपना विरोध दर्ज कराया.
क्या कहना है बीजेपी कार्यकर्ताओं का
दरअसल प्रदर्शन करने वाले बीजेपी कार्यकर्ता नहीं चाहते हैं कि इस बार पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता को विधानसभा का टिकट दिया जाए. हालांकि इस विरोध प्रदर्शन में कोई बड़ा नाम शामिल नहीं हुआ. लेकिन माना जा रहा है कि कुछ बड़े नेताओं के इशारे पर ही ये विरोध-प्रदर्शन करवाया गया है. इस बात का पता बाद में चलेगा कि यह विरोध प्रदर्शन आखिर किसके कहने पर किया गया है. भारतीय जनता पार्टी में अपनी बात को पार्टी के फोरम पर रखने की परंपरा है. बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता इस बात को दोहराते आए हैं. लेकिन इस तरह से सड़क पर उतरकर अगर पार्टी के कार्यकर्ता पूर्व विधायक का विरोध कर रहे हैं तो यह कहा जा सकता है कि बीजेपी के अंदरखाने में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने भी हुआ था विरोध
साल 2018 के चुनाव में सुदर्शन गुप्ता को कांग्रेस के संजय शुक्ला ने आठ हजार वोटों कें अंतर से हराया था. उससे पहले गुप्ता इस सीट में 2008 और 2013 का चुनाव जीते हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के करीबी माने जाने वाले गुप्ता इस बार भी टिकट पाने की जोत-तोड़ में लगे हुए हैं. लेकिन उनके टिकट पर संशय बना हुआ है. बीजेपी कार्यकर्ताओं के अलावा यादव समाज के लोग भी उनका विरोध कर रहे हैं. जून में मुख्यमंत्री शिवराज के सामने ही यादव समाज के लोगों ने उनका विरोध किया था. मुख्यमंत्री यादव समाज के कार्यक्रम में भाग लेने गए थे. गुप्ता का विरोध कर रहे लोगों का आरोप था कि नगर निगम के चुनाव में सुदर्शन गुप्ता ने यादव समाज के लोगों का टिकट कटवा दिया था.
ये भी पढ़ें