MP News: बीजेपी की सरकर बनने पर मुख्यमंत्री के गृह नगर से पैदल ही भोपाल पहुंचा कार्यकर्ता, सीएम यादव ने की मुलाकत
Madhya Pradesh News: बीजेपी की सरकार बनने पर उज्जैन जिले की घटिया विधानसभा क्षेत्र का बीजेपी कार्यकर्ता पैदल ही भोपाल पहुंच गया. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कार्यकर्ता की पीठ थपथपाकर स्वागत किया.
MP News: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के गृह नगर उज्जैन की घटिया विधानसभा सीट के गांव दूदर्शी में रहने वाला बीजेपी कार्यकर्ता पैदल उज्जैन से भोपाल पहुंच गया. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बीजेपी कार्यकर्ता का हौसला बढ़ाया और उनका स्वागत भी किया. इस दौरान बीजेपी के विधायक और कार्यकर्ता भी मौजूद थे.
भारतीय जनता पार्टी की घटिया विधानसभा सीट के विधायक सतीश मालवीय ने बताया कि दूदर्शी गांव के रहने वाले जसवंत सिंह ने प्रण लिया था कि बीजेपी की सरकार बनेगी तो वह पैदल गांव से भोपाल तक जाएंगे और जो भी मुख्यमंत्री बनेगा उनका अभिनंदन करेंगे. बीजेपी की सरकार बनने के बाद से ही जसवंत सिंह अंजना भोपाल जाने की तैयारी कर रहे थे.
सीएम यादव ने किया स्वागत
इसी बीच मुख्यमंत्री भी उज्जैन जिले के डॉक्टर मोहन यादव को बना दिया गया, जिससे बीजेपी के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिला. विधायक मालवीय ने बताया कि जसवंत सिंह तीन दिन की पदयात्रा कर भोपाल पहुंचे और उन्होंने प्रतिनिधिमंडल के साथ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का स्वागत किया. इस दौरान डॉक्टर मोहन यादव ने बीजेपी कार्यकर्ता का हौसला बढ़ाया. उन्होंने तारीफ करते हुए कहा कि ऐसे बीजेपी कार्यकर्ता जब तक पार्टी का काम करते रहेंगे, तब तक भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश ही नहीं पूरे देश में जनता की सेवा करेगी.
कार्यकर्ता ने कही ये बात
बीजेपी कार्यकर्ता जसवंत सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने से एक बार फिर सनातन की जीत हुई है. कार्यकर्ता ने यह भी कहा कि उन्हें कोई पद या सम्मान की कोई आवश्यकता नहीं है. बस, ऐसे ही बीजेपी का भगवा मध्य प्रदेश पर लहराता रहे. इस बात को सुनकर मौके पर मौजूद सभी लोगों ने तालियां बजा कर जसवंत सिंह अआंजना का अभिनंदन किया.
ये भी पढ़ें
MP Officers Transfer: सीएम मोहन यादव ने प्रशासन में किया बड़ा फेरबदल, 8 सहायक कलेक्टर बने SDM