Madhya Pradesh Election 2023: केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने दिया चुनाव जीतने का मंत्र, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा- पहले प्रत्याशी बदलो
Madhya Pradesh Election 2023 News: बीजेपी कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री प्रहलाद के सामने और विधायक करण सिंह वर्मा की मौजूदगी में ही विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बदलने के लिए जमकर नारेबाजी की.
Madhya Pradesh Elections 2023: तीन महीने बाद मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है. इसे देखते हुए अब बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व की नजरें पूरी तरह से मध्य प्रदेश पर लगी हुई हैं. केंद्रीय मंत्रियों का प्रदेश का दौरा लगातार जारी है. सीहोर जिले के इछावर विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को बीजेपी का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया. इसमें केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल शामिल हुए. विधानसभा के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी पार्टी विचार, विकास और विश्वास पर आधारित पार्टी है. बीजेपी में हर कार्यकर्ता इन्हीं तत्वों पर पार्टी की विचारधारा को बढ़ा रहा है. वहीं अगर कोई हमारे विचार नहीं जानता है तो वह हमारी पार्टी का सदस्य हो सकता है, लेकिन कार्यकर्ता नहीं हो सकता. हमारे विचार श्यामा प्रसाद मुखर्जी के विचार हैं.
क्या थे श्यामा प्रसाद मुखर्जी के विचार
उन्होंने कहा कि मुखर्जी देश के पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल में बतौर मंत्री शामिल थे, किंतु जब कश्मीर में धारा-70 लगाई गई तो उन्होंने इसे अपने विचारों के उलट माना और मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया. वो अपनी विचारधारा पर अड़े रहे. मोदी सरकार में हमने धारा 370 को उलट माना और हटा दिया.इसकी वजह से आज अगर संसद द्वारा कोई कानून बनाया जाता है तो वह पूरे भारत पर लागू होता है. इससे पहले हमने कई कानूनों को जम्मू-कश्मीर छोड़कर लागू होते हुए भी देखा है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारी पार्टी विकास के आधार पर ही जनमानस का विश्वास जीतते हुए आई है. इसीलिए हम 2023 में होकर 2047 के स्वर्णिम भारत को बनाने की बात कह रहे हैं.आज हमारे हर एक कार्यकर्ता की यह जवाबदारी बनती है कि वह अपने आसपास रहने वाले हितग्राहियों को केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं का लाभ दिलाए. पास रहने वाले जरूरतमंद हितग्राही को हम ज्यादा अच्छे से जानते हैं ना कि हम से ऊपर के दायित्ववान पदाधिकारी, जिस दिन विधानसभा चुनाव होता है.उस दिन प्रत्याशी खुद मात्र 10 प्रतिशत पोलिंग बूथों पर पहुंच पाता है, अन्य पोलिंग बूथों पर हमारी विचारधारा के साथ हमारे आप जैसे कर्मठ ईमानदार कार्यकर्ता ही उस पोलिंग बूथ पर पार्टी को जिताने का काम करते हैं.
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने की प्रत्याशी बदलने की मांग
इस सम्मेलन में इछावर विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के सामने ही विद्रोह कर दिया. पटेल जब कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने आ रहे थे तो दो बार के मंडी अध्यक्ष रह चुके शंकर लाल पटेल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उनका काकड़खेड़ा के पास स्वागत किया. इस दौरान वहां विधानसभा में विधायक प्रत्याशी बदलने को लेकर कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की.इस नारेबाजी के दौरान वर्तमान विधायक करण सिंह वर्मा भी वहीं मौजूद थे.
ये भी पढ़ें