Jabalpur News: विधानसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग दे रही है बीजेपी, जानिए क्या क्या सिखाया जा रहा है
बीजेपी के प्रदेश कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन ने बताया कि कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को एक तरफ जनता से जुड़े रहने के मंत्र सिखाए जा रहे हैं तो दूसरी तरफ उन्हें पार्टी की विचारधारा से भी अवगत कराया जा रहा है.
BJP Training Program in Jabalpur: मध्य प्रदेश में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने कमर कस ली है. संगठन स्तर पर कार्यकर्ताओं में उत्साह लाने और उन्हें जनता से जुड़े रहने का मंत्र फूंकने के लिए प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किए जा रहे हैं. हालांकि बीजेपी इसे एक सामान्य सांगठनिक कार्यक्रम बता रही है लेकिन राजनीतिक जानकर बताते हैं कि ये मिशन 2023 की तैयारी का अहम हिस्सा है.
मध्य प्रदेश में मिशन 2023 के पहले राजनीतिक दल अपने अलग-अलग प्रकोष्ठों को प्रशिक्षित कर उन्हें चुनावी मोड में लाने के काम में जुटे हुए हैं. इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी ने जबलपुर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भेड़ाघाट में जिला स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया. बीजेपी के प्रदेश कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन बीजेपी के वार्षिक कैलेंडर का हिस्सा है. यह राष्ट्रीय से लेकर प्रदेश, जिला और ब्लॉक लेवल तक आयोजित किया जाता है, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर नीचे के लेवल के पदाधिकारी और कार्यकता हिस्सा लेते हैं.
बीजेपी कार्यकर्ताओं को सिखाए जा रहे हैं जनता से जुड़े रहने के मंत्र
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को एक तरफ जनता से जुड़े रहने के मंत्र सिखाए जा रहे हैं तो दूसरी तरफ उन्हें पार्टी की विचारधारा से भी अवगत कराया जा रहा है. इस प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम में प्रदेश पदाधिकारियों से लेकर बूथ स्तर तक के पदाधिकारी शामिल किए गए हैं. प्रदेश कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन के मुताबिक मूल रूप से इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य भाजपा की वैचारिक पृष्ठभूमि को मजबूत करना है. भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता पार्टी की रीति-नीतियों से भी अवगत हो और समाज में भी उस दिशा में काम करे. इसलिए अलग-अलग सत्रों में इस प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया गया है.
मोदी सरकार के कामों को जन-जन तक पहुंचाने का भी दिया प्रशिक्षण
राजनीतिक पंडित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को 2023 के पहले की तैयारियों से भी जोड़कर देख रहे हैं. पार्टी पदाधिकारी भी अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं को चुनाव के पहले अपनाई जाने वाली मर्यादाओं से अवगत करा रहे हैं. वहीं बीते 5 साल के अंदर मोदी सरकार द्वारा किए गए बड़े काम को भी जन-जन तक पहुंचाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. साल 2022 में पंचायत चुनाव और निकाय चुनाव होने हैं. ऐसे में कार्यकर्ताओं को निकाय चुनाव के लिए भी पार्टी की रणनीति से अवगत कराया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-