Khelega Madhya Pradesh Abhiyan: मध्य प्रदेश में बढ़ती युवा मतदाताओं की संख्या को देखते हुए अब भारतीय जनता पार्टी का पूरा फोकस ही युवाओं पर आकर केन्द्रित हो गया है. अब तक प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान और उनके पुत्र कार्तिकेय सिंह चौहान युवाओं पर अपना फोकस कर रहे थे, लेकिन अब इसी कड़ी में भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार भी जुड़ गए हैं.


भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आज स्वामी विवेकानंद की जयंती के मौके पर खेलेगा मध्य प्रदेश अभियान की शुरुआत करने जा रही है. अभियान का शुभारंभ राजधानी भोपाल में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा द्वारा किया जाएगा. 


आयोजन को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी. प्रदेश अध्यक्ष पंवार ने बताया कि भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा 12 जनवरी से 21 जनवरी तक खेलेगा मध्यप्रदेश अभियान के अंतर्गत विभिन्न खेल प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी. जिसमें खो-खो, कबड्डी, क्रिकेट, व्हालीवाल, फुटबाल, कुश्ती, सतोलिया, कलाई की कुश्ती खेल आयोजित होंगे. BJYM प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार ने 11 जनवरी को अभियान का थीम सांग, टीर्शर्ट, लोगो, कैप लांच किया है.
 
इस तरह होगा आयोजन


भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार ने बताया कि खेलेगा मध्यप्रदेश अभियान की शुरुआत 12 जनवरी से की जाएगी. इसके अंतर्गत 20 जनवरी तक प्रत्येक मंडल केन्द्रों पर पंचायत व वार्ड स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी. 21 जनवरी से 24 जनवरी तक मंडल स्तर पर विजेता टीमों का विधानसभा स्तर पर मुकाबला भी होगा. 25 से 27 जनवरी तक जिला स्तर पर विधानसभा स्तर की विजेता टीमों का जिला केन्द्रों पर मुकाबला होगा. जिले की विजेता टीमों को सर्टिफिकेट, ट्रेकशूट एवं शील्ड से सम्मानित किया जाएगा. 


एक हजार स्थानों पर मैराथन दौड़


BJYM प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के 1070 मंडलों में तय किया है कि एक हजार से अधिक स्थानों पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के साथी एक मैराथन करके दौड़ेंगे. उसमें अलग-अलग स्थानों पर जनप्रतिनिधि और हमारे नेता उपस्थित रहेंगे. भोपाल में प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा जी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे. इस प्रकार हम पूरे मध्य प्रदेश की धरा पर खेलेगा मप्र का एक बड़ा अभियान प्रारंभ करेंगे जो आज 12 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक मध्य प्रदेश में होगा. 


इन खेलों का होगा आयोजन


BJYM प्रदेश अध्यक्ष पंवार के मुताबिक खेलेगा मप्र अभियान अंतर्गत खो-खो, कबड्डी, कुश्ती, क्रिकेट, व्हालीवाल, फुटबाल के अन्य पारम्परिक खेल जैसे सतोलिया, रस्सा कसी, रेस रेसलिंग, कलाई की कुश्ती, साइकिलिंग ऐसे अनेक खेलों का आयोजन भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा कराया जाएगा. हमने यह तय किया है कि इन खेलों को हम पंचायत स्तर की पहले हमारी टीमें होंगी, जो पंचायत और वार्ड की टीमें होंगी, यह टीमें मिलकर 12 जनवरी से इस कार्यक्रम को लांच करेंगी और 14 जनवरी से लेकर 20 जनवरी तक पंचायतें की टीमें मंडलों पर खेलेंगी, उसके बाद 21 तारीख से मंडलों की टीम विधानसभा स्तर पर खेलेगी. उसके बाद 24 तारीख से जिला स्तर पर इसका आयोजन होगा और 27 जनवरी आयोजन के समाप्त होने पर जिले से आई टीमों को मप्र स्तर पर उसका एक साथ समापन का कार्यक्रम करेंगे और इस प्रकार से मध्य प्रदेश में हमारे युवा साथी जुड़ेंगे.