Watch: मुरैना में पटाखों के गोदाम में विस्फोट, तीन की मौत, सात घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
चंबल रेंज के आईजी ने बताया कि मुरैना स्थित बनमोर थाना क्षेत्र में अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाका हो गया जिसमें 3 की मौत हो गई.
Morena Blast News: मध्य प्रदेश स्थित मुरैना में गुरुवार को पटाखों के गोदाम में विस्फोट हो गया. विस्फोट के बाद 6 से अधिक बच्चे, महिला, पुरुष मलबे के नीचे दब गए. मलबे के नीचे दबे 4 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 7 लोग घायल हैं.
वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और प्रशासन पहुंचा और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक बानमोर नगर में जैतपुर रोड पर स्थित गोदाम में विस्फोट होते ही अफरातफरी मच गई. इसी मकान में कुछ किराएदार भी रह रहे थे.
Morena, MP | Explosion in an illegal firecracker factory in the Banmore Police Station area killed 3. One is missing, 7 have also been injured. People also suspected to be buried under debris: IG Chambal range, Rakesh Chawla pic.twitter.com/YkBoz7djQF
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) October 20, 2022
DM ने दी ये जानकारी
मुरैना के कलेक्टर बक्की कार्तिकेयन ने जानकारी दी कि इस हादसे में चार की मौत हो गई वहीं सात लोग घायल हैं.
चंबल रेंज के आईजी राजेश चावला ने कहा कि बनमोर थाना क्षेत्र में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से 3 की मौत हो गई है. वहीं एक शख्स लापता है. इसके अलावा 7 लोग घायल भी हुए हैं. मलबे में लोगों केे दबने की भी आशंका है.
दूसरी ओर जबलपुर की एक दुकान में आग लग गई.अग्निशमन अधीक्षक राजेंद्र पटेल ने बताया कि मौके पर कुल 10 फायर टेंडर पहुंचे. पिछले 1 घंटे में आग पर लगभग काबू पा लिया गया है, आसपास की दुकानों को सुरक्षित कर लिया गया है, किसी के हताहत होने की आशंका नहीं है.