Anupam Kher in Mahakal Mandir: हिन्दी सिनेमा के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) सोमवार को भगवान महाकाल के दरबार (Mahakal Mandir Ujjain) पहुंचे. उन्होंने विधि-विधान से भगवान महाकाल (Mahakaleshwar Jyotirlinga) की पूजा अर्चना की. इसके बाद आने वाली फिल्मों के नाम भी गिनाए. 


सोमवार को फिल्म अभिनेता अनुपम खेर उज्जैन पहुंचे, जहां उन्होंने ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर के दरबार में पहुंचकर पूजा की. पंडित राम गुरु ने बताया कि अनुपम खेर ने लघु रुद्राभिषेक किया. महाकाल के दरबार में लघु रुद्राभिषेक का काफी महत्व है. मनवांछित फल की प्राप्ति के लिए यह अभिषेक किया जाता है. अनुपम खेर ने पूजा अर्चना के बाद मीडिया से बातचीत भी की. उन्होंने कहा कि 'कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) के बाद अब उनकी फिल्म उंचाई (Uunchai) आई है. इसके बाद सिग्नेचर (Signature) और फिर इमरजेंसी (Emergency) जैसी फिल्में आने वाली हैं. 


पंडित और पुरोहित का लिया आशीर्वाद
अनुपम खेर ने यह भी कहा कि कश्मीर में धारा 370 हटाने को लेकर वह काफी खुश हैं. अनुपम खेर ने महाकालेश्वर मंदिर के पंडित और पुरोहित का आशीर्वाद भी लिया. उन्होंने गर्भ गृह के बाद नंदीहाल में भी पूजा-अर्चना की. महाकालेश्वर मंदिर समिति की ओर से अभिनेता अनुपम खेर का स्वागत भी किया गया. 


महाकाल के दरबार में कोई भी बात नहीं
फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि भगवान महाकाल ने बिना मांगे ही सब कुछ दे दिया है. महाकाल बाबा के दरबार में केवल वे शुक्रिया अदा करने के लिए आए हैं. हिन्दी सिनेमा के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने यह भी कहा कि भगवान महाकाल के दरबार में फिल्मों की बात नहीं होना चाहिए. उन्होंने मीडिया से संक्षिप्त चर्चा की और फिर उज्जैन से रवाना हो गए. 


यह भी पढ़ें: Watch: बोनट पर हवलदार, फिर भी 4 किलोमीटर तक भगाई कार! इंदौर से गुंडागर्दी का वीडियो वायरल