Ujjain News: बॉलीवुड अभिनेता दीपक तिजोरी (Deepak Tijori) धार्मिक यात्रा पर उज्जैन पहुंचे. उन्होंने उज्जैन के मंगलनाथ मंदिर पहुंचकर विधि विधान से पंचामृत और भात पूजन किया. मंगलनाथ मंदिर मंगल दोष निवारण के लिए विश्व भर में प्रसिद्ध है. मंगल ग्रह को उज्जैन का उत्पत्ति स्थान माना जाता है. मंगलनाथ मंदिर के पुजारी दीप्तेश गुरु ने बताया कि मंगल ग्रह को प्रसन्न करने से कार्य में बाधा दूर होती है. उन्होंने बताया कि मंगलनाथ मदिर में मंगलवार को पूजा अर्चना का विशेष महत्व है.
मंगलनाथ के दरबार में दीपक तिजोरी
मंगलवार को फिल्म अभिनेता दीपक तिजोरी ने मंगलनाथ मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की. उन्होंने एक घंटे तक काल सर्प दोष पूजन के जरिए भगवान मंगलनाथ को प्रसन्न करने के लिए पूजा पाठ किया. मंगलनाथ मंदिर में देश भर की कई राजनीतिक और फिल्मी हस्तियां मंगल दोष निवारण के लिए आ चुकी हैं. हालांकि धार्मिक यात्रा के दौरान अभिनेता दीपक तिजोरी ने मीडिया से दूरी बनाए रखी.
एकमात्र मंदिर जहां होती है भात पूजा
उज्जैन का मंगलनाथ मंदिर एक ऐसा स्थान है जहां पर शिवलिंग के रूप में मंगल की भात पूजा होती है. पंडित संजय गुरु के मुताबिक मंगलनाथ मंदिर में विधि विधान से पूजन करने पर मनवांछित फल की प्राप्ति होती है. मंगलनाथ मंदिर में पहले भगवान को दूध, दही, शहद से अभिषेक कराया जाता है. इसके बाद चावल से शिवलिंग को ढंक दिया जाता है. इसके बाद मंगलनाथ भगवान के मस्तक पर लाल कपड़ा, गुलाल, चंदन सहित अन्य पूजन सामग्री अर्पित की जाती है. अंत में मंगलनाथ भगवान की विशेष आरती होती है. इस प्रकार भगवान मंगलनाथ को प्रसन्न किया जाता है. दीपक तिजोरी से पहले बॉलीवुड की कई हस्तियों ने मंगल दोष निवारण का पूजन कराया है.
MP GPF Scam: 13 करोड़ के GPF घोटाले में नया खुलासा, आरोपियों ने निकाली जमा राशि से भी ज्यादा रकम