Watch: 'महाकाल' के दरबार में पहुंचीं बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान, भस्म आरती में हुईं शामिल
Sara Ali Khan in Mahakal Temple: अभिनेत्री सारा अली खान ने बुधवार को भगवान महाकाल की भस्म आरती और भोग आरती में हिस्सा लिया. नंदीहाल में बैठकर सारा अली खान 'ओम नमः शिवाय' का जप करती हुई दिखाई दीं.
Mahakal Mandir: बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान (Sara Ali Khan) बुधवार सुबह उज्जैन (Ujjain) स्थित भगवान महाकाल मंदिर के दर्शन किए. सारा ने भस्म आरती (Bhasm Aarti) और भोग आरती (Bhog Aarti) में भी शामिल हुईं. इस दौरान सारा अली खान ने दो घंटे का वक्त महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Mandir) में बिताया.
अभिनेता सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान एक बार फिर महाकाल के दरबार में पहुंची. सारा अली खान पहले भी भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए आ चुकी है. बुधवार सुबह होने वाली भस्म आरती में सारा अली खान परंपरागत वेशभूषा में पहुंची. गौरतलब है कि महिलाओं को साड़ी में ही भस्मारती में आना होता है. इस दौरान उन्हें नंदीहाल में बैठने की अनुमति भी मिल जाती है. अभिनेत्री सारा अली खान ने भगवान महाकाल का जलाभिषेक भी किया. उन्होंने नंदीहाल में बैठकर 'ओम नमः शिवाय' का जप किया. इसके बाद उन्होंने नंदीहाल में शीश झुकाकर भगवान महाकाल का आशीर्वाद भी लिया.
किसी को कानोंकान नहीं होने दी खबर
अभिनेत्री सारा अली खान ने इस दौरान मीडिया से जरूर दूरी बनाए रखी. अभिनेत्री सारा अली खान के आने की खबर किसी को कानोंकान नहीं लग पाई. महाकालेश्वर मंदिर समिति के कुछ बड़े अधिकारियों को जरूर अभिनेत्री के आगमन की जानकारी थी. सुबह भस्म आरती में शामिल होने के बाद अभिनेत्री सारा अली खान ने भोग आरती में भी हिस्सा लिया. इस दौरान वह पूरे समय भगवान महाकाल के दरबार में प्रार्थना करती हुई नजर आईं. सारा अली खान पहले भी देश के दूसरे शिव मंदिरों में जा चुकी है.
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का हो चुका है विरोध
उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में कुछ महीनों पहले दर्शन करने के लिए रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी पहुंची थी. दोनों का हिंदूवादी संगठनों द्वारा जमकर विरोध हुआ था. इसके बाद में उन्हें महाकाल मंदिर के बाहर से ही वापस लौट गए. सारा अली खान का गुपचुप तरीके से महाकाल मंदिर में प्रवेश हुआ. वह किसी प्रकार के विवाद में पड़ना नहीं चाहती थीं इसलिए उन्होंने दर्शन और पूजा-अर्चना की भनक तक नहीं लगने दी.
ये भी पढ़ें-