Shaan in Mahakal Mandir: मशहूर प्लेबैक सिंगर शांतनु मुखर्जी शान उज्जैन पहुंचे. यहां उन्होंने महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया. इस दौरान शान ने कहा कि भगवान महाकाल का गीत गाने के बाद उन्हें एक साल में दो बार दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. उन्होंने कहा कि मैंने भगवान महाकाल से यह प्रार्थना की है कि आगे भी उन्हें राजाधिराज भगवान महाकाल का आशीर्वाद मिलता रहे.
महाकाल लोक बनने के बाद उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में लगातार बॉलीवुड के अभिनेता, गायक और अन्य प्रसिद्ध कलाकार पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में देश के मशहूर प्लेबैक सिंगर शांतनु मुखर्जी शान ने भी भगवान महाकाल के दरबार में पहुंचकर पूजा अर्चना की. महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के निर्णय अनुसार फिलहाल गर्भगृह में प्रवेश बंद है. शान ने महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर परिवार के साथ भगवान महाकाल की चौखट पर शीश नवाया.
'महाकाल के दरबार में दर्शन का विशेष महत्व'
इस संबंध महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी आशीष गुरु ने बताया कि शान कुछ महीने पहले भी भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए आ चुके हैं. महाकाल के दरबार में दर्शन का विशेष महत्व है. द्वादश ज्योतिर्लिंगों में तीसरे स्थान पर विराजित भगवान महाकाल के दर्शन करने से अकाल मृत्यु के भय से मुक्ति मिलती है.
इस साल दूसरी बार दर्शन के लिए पहुंचे शान
भगवान महाकाल की पूजा अर्चना करने के बाद शान ने मीडिया से भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि भगवान महाकाल का गीत गाने के बाद एक साल में दूसरी बार राजाधिराज के दर्शन का सौभाग्य मिला है. शान ने कहा कि इस बार फिर भगवान से प्रार्थना की गई है कि उन्हें जल्द ही दर्शन के लिए फिर बुलाए. शान ने महाकालेश्वर मंदिर की व्यवस्थाओं और दर्शन को लेकर संतोष जताया.
ये भी पढ़ें: