Jabalpur News: सुपरस्टार शाहरुख खान के फिल्म की शूटिंग जबलपुर में, स्क्रीन पर दिखेगी यहां की खूबसूरती
MP News: इस संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है कि फिल्म के लीड एक्टर शाहरुख खान, तापसी पन्नू, विकी कौशल और बोमन ईरानी शूटिंग के लिए जबलपुर शहर आएं.
![Jabalpur News: सुपरस्टार शाहरुख खान के फिल्म की शूटिंग जबलपुर में, स्क्रीन पर दिखेगी यहां की खूबसूरती Bollywood Superstar Shah Rukh Khan film Return Ticket Shooting in Bhedaghat Jabalpur Beautiful Scenes ANN Jabalpur News: सुपरस्टार शाहरुख खान के फिल्म की शूटिंग जबलपुर में, स्क्रीन पर दिखेगी यहां की खूबसूरती](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/09/5c4ed6b59ed85e3d6a5e04bd7986f9271670570395044584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shahrukh Khan New Movie: सिनेमा के सिल्वर स्क्रीन पर एक बार फिर जबलपुर (Jabalpur) के भेड़ाघाट (Bhedaghat) की खूबसूरती नजर आएगी. शाहरुख खान की अगली फिल्म ''रिटर्न टिकट की शूटिंग भेड़ाघाट में होने वाली है. जाने-माने फिल्म निर्देशक राजकुमार हिरानी 'रिटर्न टिकट' (Return Ticket) को डायरेक्ट कर रहे हैं. जिला प्रशासन ने निर्धारित शर्तों के साथ फिल्म के शूटिंग की अनुमति दे दी है.
बता दें कि इसके पहले शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की होम प्रोडक्शन फिल्म 'अशोका' की शूटिंग जबलपुर के भेड़ाघाट में हुई थी जिसमें बंदरकूदनी में करीना कपूर पर एक गाना फिल्माया गया था. बंदरकूदनी में नर्मदा नदी संगमरमर की ऊंची-ऊंची दूधिया चट्टानों के बीच से बहती है.
आ सकते हैं ये बड़े कलाकार
हाल ही में राजकुमार हिरानी फिल्मस की ओर से सैय्यद जैदी अली ने जिला प्रशासन से अनुमति मांगी है. प्रशासन ने कुछ शर्तों के साथ शूटिंग की इजाजत प्रदान कर दी है. उम्मीद जताई जा रही है कि शूटिंग के दौरान फिल्म से जुड़े तमाम बड़े कलाकार जबलपुर आ सकते हैं, लेकिन अभी तक किसी का नाम उजागर नहीं किया गया है.
इस संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है कि फिल्म के लीड एक्टर शाहरुख खान, तापसी पन्नू, विकी कौशल और बोमन ईरानी शूटिंग के लिए शहर आएं. बताया जाता है कि राजकुमार हिरानी को भेड़ाघाट में 11 और 12 के साथ 16 दिसम्बर को भी शूटिंग करने की अनुमति दी गई है.
पता चला है कि जबलपुर पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद से फिल्म की शूटिंग की इजाजत मांगी गई थी. परिषद के सीईओ हेमन्त सिंह ने एडीएम एवं एमपी फिल्म टूरिज्म पॉलिसी के नोडल अधिकारी शेर सिंह मीणा को पत्र लिखा और शूटिंग के लिए अनुमति की सिफारिश की. उन्होंने कुछ शर्तों के साथ शूटिंग की अनुमति प्रदान कर दी है.
एडीएम शेर सिंह मीणा के मुताबिक प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित किए गए नियमों के तहत फिल्म की शूटिंग की अनुमति प्रदान की गई है. शर्त यह है कि शूटिंग के दौरान धार्मिक भावनाओं को भड़काने का कार्य नहीं होगा. जानवरों पर अत्याचार नहीं होगा. पार्किंग और अन्य नियमों का पालन करना होगा. उन्होंने कहा कि इससे शहर और भेड़ाघाट का प्रचार होगा जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.
बता दें कि राजकुमार हिरानी बॉलीवुड़ का बड़ा नाम हैं. उनका नाम बड़े फिल्म निर्देशकों में है. उनके नाम थ्री इडियट्स, मुन्ना भाई एमबीबीएस, लगे रहो मुन्ना भाई और संजू जैसी हिट तथा मशहूर कमर्शियल फिल्में हैं. बताया जाता है कि 'रिटर्न टिकट' फिल्म में पंजाब के युवा की कहानी है, जो वहां से निकलकर कनाड़ा में बसता है. 'रिटर्न टिकट' एक बड़ी फिल्म है. इसका निर्माण 100 करोड़ से भी अधिक की लागत से किया जा रहा है.
आ चुके हैं ये बड़े कलाकार भी
जबलपुर का भेड़ाघाट फिल्मकारों को हमेशा से आकर्षित करता रहा है. शोमैन राजकपूर के समय से ही फिल्म निर्माण के लिए यह जगह महफूज और पसंदीदा रही है. गौरतलब है कि भेड़ाघाट में शाहरुख खान के बैनर रेड चिली के अंतर्गत फिल्म अशोका की शूटिंग भी हुई थी. इस फिल्म के हीरो तो शाहरुख खान थे लेकिन वे यहां नहीं आ पाए थे, जबकि फिल्म की हीरोइन करीना कपूर आईं थीं और कई दिनों तक शूटिंग कीं थीं. इसके बाद फिल्म मोहन जोदाड़ो के लिए ऋतिक रोशन भी भेड़ाघाट आ चुके हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)