बॉक्सर विजेंदर सिंह BJP में शामिल, अरुण यादव ने पूछा, 'आप कितने में बिके'
Vijender Singh Joins BJP: मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव ने बॉक्सर विजेंदर सिंह के बीजेपी ज्वाइन करने पर तीखी प्रतिक्रिया दी है और कहा कि उन्होंने मुक्केबाज समाज को नीचा दिखाया है.
![बॉक्सर विजेंदर सिंह BJP में शामिल, अरुण यादव ने पूछा, 'आप कितने में बिके' Boxer vijender singh joins bjp congress leader arun yadav did scathing attack बॉक्सर विजेंदर सिंह BJP में शामिल, अरुण यादव ने पूछा, 'आप कितने में बिके'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/03/c2d8e2b8ad993de0475762e6fed07bed1712143507264490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vijender Singh News: पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता अरुण यादव (Arun Yadav) ने बॉक्सर विजेंदर सिंह (Vijender Singh) के बीजेपी ज्वाइन करने पर तंज किया है. अरुण यादव ने विजेंदर के पुराने ट्वीट के हवाले से उनपर निशाना साधा और पूछा कि ''आप कितने में बिक गए?'' विजेंदर सिंह लगातार बीजेपी की नीतियों को लेकर हमलावर रहे हैं लेकिन आज उन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर ली जिससे कई लोग हैरान हैं.
विजेंदर सिंह ने 27 मार्च को एक ट्वीट किया था जिसमें लिखा था, ''चुने चुनाए बिक जाते हैं पच्चीस पचास में, और चुनने वाले रह जाते हैं पांच किलो के राशन में.'' विजेंदर सिंह ने यह बात संभवतः दलबदल को लेकर कही थी लेकिन उन्होंने खुद बुधवार को पाला बदल लिया. उनके इसी ट्वीट का इस्तेमाल करते हुए अरुण यादव ने पूछा, ''आप कितने में बिक गए? 25.50 या पूरे 100? मुक्केबाज समाज को नीचा दिखाने का काम किया है.''
आप कितने में बिक गए ?
— Arun Subhash Yadav (@MPArunYadav) April 3, 2024
25, 50 या पूरे 100 ?
मुक्केबाज समाज को नीचा दिखाने का काम किया है । https://t.co/XsrCunHQSM
बीजेपी ज्वाइन करने के पीछे गिनाई यह वजह
उधर, बीजेपी मुख्यालय के एक कार्यक्रम में पत्रकारों से बातचीत में विजेंदर सिंह ने कहा, ''2019 में मैंने कांग्रेस से चुनाव लड़ा था लेकिन हार मिली थी. आज बीजेपी से जुड़ा हूं. मैंने देश की तरक्की और लोगों की सेवा करने के लिए बीजेपी ज्वाइन की है.'' बीते दिनों पहलवानों ने जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया था. इस प्रदर्शन का विजेंदर सिंह ने भी समर्थन किया था. वह समर्थन जाहिर करते हुए जंतर-मंतर भी पहुंचे थे.
मैं तो अब बीजेपी का हो गया हूं- विजेंदर सिंह
वहीं, खिलाड़ियों के इस मुद्दे को लेकर जब विजेंदर से पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''मैं गलत को गलत कहूंगा और सही को सही कहूंगा और चाहूंगा कि खिलाड़ियों का भला करूं.'' कांग्रेस छोड़कर लोग बीजेपी क्यों आ रहे हैं? इस सवाल पर विजेंद्र सिंह ने कहा, ''यह तो कांग्रेस बताएगी. मैंने तो बीजेपी ज्वाइन कर ली है और बीजेपी का हो गया हूं.'
ये भी पढ़ें- 'वीडी भैया मैं उस क्षेत्र से हूं जहां एक खानदान...', MP में स्मृति ईरानी का कांग्रेस पर निशाना
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)