ग्वालियर के गोल पहाड़िया से दो दिन पहले गायब हुई एक नावालिग लड़की और उसके कथित प्रेमी जीजा बीती रात जनकगंज थाने पहुंच गए थे. दोनों जहर की पुड़िया रखकर गए थे, लेकिन युवक ने उसे खा लिया. इससे उसकी मौत हो गई. मृतक के पिता ने लड़की की मां पर जहर देकर मारने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला न्यायिक जांच के लिए सौंप दिया है.


क्या है पूरा मामला


घटना मंगलवार रात की है. एक युवक और एक लड़की रात करीब आठ बजे थाने पहुंचे थे. लड़के ने अपना नाम रवि बताया और बोला कि हम दोनों ने शादी कर ली है, लेकिन पुलिस ने उसके खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर रखा है. पुलिस तत्काल हरकत में आई. दोनों से पूछताछ शुरू की तो लड़की ने बताया कि वे दोनो अपनी जेब में मीठी सुपारी मिलाकर जहर की पुड़िया लेकर आए हैं. उसकी जीन्स की जेब में मीठी सुपारी में सल्फास मिली पुड़िया मिल गई. 


लड़के ने पुलिस को बताया कि उसने तो जहर खा भी लिया है. यह सुनते ही पुलिस के हाथ पांव फूल गए. आला अफसरों को सूचना दी गई. लड़के को तत्काल अस्पताल भेजा गया, लेकिन इलाज के दौरान शुक्रवार सुबह उसकी मौत हो गई.


तीन दिन पहले दोनो हुए थे गायब


जनकगंज इलाके के गोल पहाड़िया क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की गायब हुई थी. लड़की के परिजनों ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट लिखाई थी कि उनकी लड़की को रिश्ते में जीजा लगने वाला कृष्णा नामक युवक अगवा करके ले गया है. इसके आधार पर पुलिस ने रवि के खिलाफ धारा 363 आईपीसी के तहत अपहरण का केस दर्ज किया था.


युवक और नाबालिग युवती दोनों गुरुवार रात अचानक जनकगंज थाने पहुंचे. उन्होंने बताया कि वे वही हैं जिनकी तलाश पुलिस कर रही है. यह सुन पुलिस सक्रिय हुई. इस बीच लड़की के कुछ परिजन भी थाने पहुंच गए. पूछताछ शुरू हुई तो लड़की ने बताया कि वे अब मरने के इरादे से ही आए हैं. जेब में जहर की पुड़िया भी साथ लेकर निकले हैं. यह सुन महिला पुलिस के होश उड़ गए. उसने फटाफट उसे कवर कर तलाशी ली तो जीन्स की जेब मे मीठी सुपारी की पुड़िया मिली. उसमें सल्फास मिली हुई थी. पूछताछ में कृष्णा ने बताया कि उसने तो पुड़िया खा भी ली है. यह सुनकर थाने में हड़कंप मच गया. पुलिस के अधिकारियों को इसकी खबर दी गई. इसके बाद पुलिस के बड़े अफसर थाने पहुंचे. कृष्णा को तत्काल अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया. लेकिन तब तक जहर शरीर में फैल चुका था. इस वजह से शुक्रवार सुबह उसकी मौत हो गई.


पुलिस ने कहा, होगी न्यायिक जांच


अमित सांघी ने बताया कि आरोपी बाहर से ही जहर खाकर आया था, लेकिन वह पुलिस थाने में आ गया था, इसलिए इस मामले की जांच के लिए जिला जज को पत्र भेजा गया था. उन्होंने इस मामले की न्यायिक जांच के लिए एक न्यायाधीश को नियुक्त किया है. 


वहीं मृतक के पिता ने इसे हत्या बताया. उन्होंने आरोप लगाया कि उसके बेटे को लड़की की माँ ने षडयंत्रपूर्वक जहर दे दिया. इससे उसकी मौत हो गई. उसे हत्या के मामले में गिरफ्तार किया जाना चाहिए.


यह भी पढ़ें


MP News: सांसद की सिफारिश पर किया नगर निगम आयुक्त का ट्रांसफर हाई कोर्ट ने किया निरस्त, अदालत ने की यह टिप्पणी


Indore Crime News: पुलिस ने 13 महीने पहले मिले नरकंकाल का मामला सुलझाया, शराब पार्टी में दोस्तों ने की थी हत्या