Ranveer kapur Ujjain news: फिल्म अभिनेता रणवीर कपूर और आलिया भट्ट के मामले में अभी भी हिंदूवादी संगठन के नेता तटस्थ हैं, जबकि महाकाल दर्शन के विरोध को लेकर आम लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है. कुछ लोगों का यह कहना है कि उन्हें भगवान महाकाल के दर्शन करने देना चाहिए थे जबकि कुछ लोगों का यह भी कहना है कि उन्हें दर्शन नहीं करने देना का फैसला ही उचित है. 


 फिल्म ब्रह्मास्त्र के प्रमोशन के लिए फिल्म अभिनेता रणवीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ फिल्म निर्देशक अयान मुखर्जी भी उज्जैन पहुंचे थे. वे भगवान महाकाल से आशीर्वाद लेने के लिए उज्जैन पहुंचे लेकिन उनका हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने जोरदार विरोध कर दिया.  इसी विरोध के चलते भगवान महाकाल के दरबार में रणवीर कपूर और आलिया भट्ट नहीं पहुंच पाए. वे बिना दर्शन के ही उज्जैन से रवाना हो गए.


इस मामले को लेकर अभी भी हिंदूवादी संगठन के नेता और कार्यकर्ता अपनी बात पर अडिग हैं. बजरंग दल के जिला संयोजक अंकित चौबे के मुताबिक रणवीर कपूर और आलिया भट्ट को भविष्य में भी बजरंग दल भगवान महाकाल की शरण में जाने से रोकेगा. उन्होंने बीफ को लेकर जो विवादास्पद बयान दिया था, उसका हमेशा विरोध होता रहेगा. बजरंग दल ने चेतावनी दी है कि भविष्य में भी प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकाल के दरबार में रणवीर कपूर आने का फैसला न ले.


इस विरोध प्रदर्शन को लेकर लोगों ने क्या कहा


उज्जैन में रणवीर कपूर और आलिया भट्ट को मंदिर जाने से रोकने के फैसले को कई लोगों ने गलत बताया. उज्जैन के रहने वाले नितिन के मुताबिक भगवान की शरण में जाने से उन्हें रोकना गलत फैसला है. इस मामले में हितेंद्र ठाकुर ने बताया कि बीफ का प्रचार प्रसार करने वाले रणवीर कपूर को महाकाल मंदिर में प्रवेश से रोकने का फैसला उचित है. इसके अलावा दीपक ने यह तक कहा कि अभिनेता को मंदिर में रोकने के दौरान जो पुलिस ने हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता और नेताओं के साथ बर्बरता दिखाई है, वह गलत है. 


इसे भी पढ़ें:


Indore Crime News: एमपी के इंदौर में DRI की बड़ी कार्रवाई, 3 करोड़ के सोने के साथ दो तस्कर गिरफ्तार


Raisen News: 64 साल की उम्र में अखाड़े में तलवारबाजी करते नजर आए शिवराज सरकार के मंत्री, वीडियो वायरल