MP News: मध्य प्रदेश की मंदसौर पुलिस ने भाई-बहन द्वारा रची गई अपहरण की झूठी कहानी का पर्दाफाश किया है. साथ ही आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. मंदसौर एसपी अनुराग सुजानिया ने बताया कि 5 जून को शामगढ़ थाने पर नैनीबाई निवासी रुंडी और उसके भाई कपिल बंजारा निवासी ओढवा ने ससुर सूरजमल के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी.


पुलिस को बताया था कि रुण्डी के राठौर परिवार के श्यामलाल राठौर, सुरजमल राठौर, शिवलाल राठौर, बंशी राठौर, कालु राठौर व नोजीबाई ने उसके घर में घुसकर मारपीट की. इसके बाद आरोपी उसके ससुर सूरजमल का अपहरण कर ले गए. 


फरियादी बहन-भाई ही निकले आरोपी
पुलिस ने अपराध की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया और जांच पड़ताल में जुट गई. पुलिस को जब मामला संदिग्ध दिखाई दिया फरियादी भाई-बहन को हिरासत में लिया गया. पूछताछ के दौरान पता चला कि भाई-बहन ने ही राठौर परिवार के लोगों को फंसाने के लिए झूठी कहानी रची थी, जिसके बाद पुलिस ने फरियादी और उसके सहयोगियों को ही आरोपी बना दिया.


मनोवैज्ञानिक तरीके से आरोपियों को जाल में फंसाया
पुलिस ने इस मामले में काफी मशक्कत के बाद अपह्रत सुरजमल गरासिया को फरियादीया नैनीबाई के भाई कपिल, साथी अर्जुन दायमा, दिलीप उर्फ मदन बंजारा, विष्णु मेघवाल के कब्जे से दस्तयाब कर लिया. अपह्रत सूरजमल से मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की, जिसमें पुलिस को गुमराह करने का काफी प्रयास किया गया.


हालांकि, आखिरकार सूरजमल ने पुलिस को वास्तविक घटना का खुलासा करते हुए बताया कि राठौर परिवार पर सामाजिक पंचायत का दबाव बनाने के लिए उनके विरुद्ध फरियादी नैनीबाई और उसके भाई कपिल कछावा के द्वारा अपहरण की झूठी रिपोर्ट लिखवाकर उसे छिपाकर रखा था.


उधारी का पैसा चुकाने के लिए बनाया अपने अपहरण का प्लान
वहीं आपको बता दें कि राजस्थान से भी अपहरण का एक झूठा मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने अपनी उधारी का पैसा चुकाने के लिए अपने ही अपहरण का झूठी साजिश रची. अपने परिजनों से पैसे वसूलने के लिए युवक ने अपने ही अपहरण की झूठी कहानी रची लेकिन पुलिस ने जब युवक को खोज निकाला तो पूरे मामले का ही खुलासा हो गया.


यह भी पढ़ें: MP Monsoon Update: मध्य प्रदेश में आज पड़ेंगे ओले! कब तक पहुंचेगा मानसून? IMD की भविष्यवाणी से मिला बड़ा सुकून