मुरैना में BSP के प्रचार को धार देने के लिए आएंगी मायावती, तीसरे-चौथे चरण के लिए झोकेंगी ताकत
MP Lok Sabha Chunav 2024: मध्य प्रदेश में दूसरे और चौथे चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए सभी सियासी दलों ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है. आने वाले दिनों कई दिग्गज प्रचार करते हुए दिखाई पड़ेंगे.
Mayawati Rally in Morena Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में दो चरणों के बाद अब तीसरे और चौथे चरण के लिए बीजेपी-कांग्रेस सहित राजनीति दलों के दिग्गजों ने फिर तैयारी शुरू कर दी है. महज 6 दिन में अलग-अलग पार्टी के चार दिग्गज मध्य प्रदेश दौरे पर आएंगे.
अगले कुछ दिनों में चुनाव प्रचार के लिए आने वालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी भी शामिल हैं. इन दिग्गजों के आमगन की कड़ी में आज यानी सोमवार (29 अप्रैल) बीएसपी सुप्रीमो मायावती प्रचार प्रसार के लिए पहुंच रही हैं. मायावती आज मुरैना में रैली को संबोधित करेंगी.
दूसरे और तीसरे चरण में यहां होगी वोटिंग
मध्य प्रदेश में अब तीसरे और चौथे चरण में प्रदेश की 17 सीटों के लिए मतदान होना है. तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होगा, जिसमें मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ और बैतूल लोकसभा सीट पर मतदान होगा.
चौथे चरण में प्रदेश में 13 मई को चुनाव होगा. इस दौरान देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा सीट के लिए मतदान होगा. इन सीटों पर अब राजनीतिक दलों के दिग्गजों के दौरे शुरू होने जा रहे हैं.
आज मुरैना आएंगी मयावती
दिग्गज नेताओं के दौरे की शुरुआत बीएसपी सुप्रीमो मायावती के दौरे से होने जा रही है. मायावती सोमवार (29 अप्रैल) मध्य प्रदेश के मुरैना आ रही हैं, जहां वे बीएसपी प्रत्याशी के समर्थन में रैली को संबोधित करेंगे.
जबकि 2 मई को प्रियंका गांधी मुरैना आएंगी, 30 अप्रैल को भिंड संसदीय सीट पर राहुल गांधी प्रचार प्रसार के लिए आएंगे और 6 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बड़वानी- धार में जनसभा को संबोधित करेंगे.
कहां किसके बीच टक्कर?
प्रदेश की मुरैना संसदीय सीट से बीजेपी प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर मैदान में हैं, जबकि कांग्रेस से सत्यपाल सिंह सिकरवार मैदान में हैं. इसी तरह भिंड संसदीय सीट से बीजेपी प्रत्याशी के रूप में संध्या राय जबकि कांग्रेस से फूलसिंह बरैया ताल ठोक रहे हैं.
धार लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सावित्री ठाकुर और कांग्रेस से राधेश्याम मुवैल, जबकि खरगोन संसदीय सीट से बीजेपी प्रत्याशी के रूप में गजेंद्र सिंह मैदान में है तो वहीं कांग्रेस ने इनके सामने पोरलाल खरते को मैदान में उतारा है.
ये भी पढ़ें: Bhojshala Survey: भोजशाला सर्वे के लिए ASI ने मांगी 8 हफ्तों की मोहलत, हाई कोर्ट आज कर सकता है सुनावई