MP News: बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने मध्य प्रदेश के लिए प्रत्याशियों की एक और सूची जारी की है जिसमें दो इंदौर और बैतूल से प्रत्याशी उतारे गए हैं. बैतूल से बसपा ने अर्जुन भलावी (Arjun Bhalavi) को प्रत्याशी बनाया है. जबकि इंदौर से संजय सोलंकी (Sanjay Solanki) को टिकट दिया गया है. 


अर्जुन भलावी, अशोक भलावी के बेटे हैं. अशोक भलावी का कुछ दिन पहले निधन हो गया था. बसपा ने अशोक भलावी को बैतूल से टिकट दिया था लेकिन उनके निधन के बाद अब बेटे को प्रत्याशी बनाया है. अशोक भलावी का हार्ट अटैक से निधन हो गया था. उनके अंतिम संस्कार पर बीजेपी और कांग्रेस के भी प्रत्याशी पहुंचे थे. बीजेपी के दुर्गादास उइके और कांग्रेस रामू टेकाम ने अशोक भलावी को कंधा भी दिया था.


बैतूल सीट पर सात मई को चुनाव
बैतूल सीट पर 26 अप्रैल को चुनाव होना था लेकिन अशोक भलावी के निधन से जुड़ी रिपोर्ट कलेक्टर ने निर्वाचन आयोग को भेजी थी जिसके बाद चुनाव स्थगित कर दिया गया. अब यहां सात मई को वोटिंग कराई जाएगी. 


इंदौर और बैतूल दोनों ही बीजेपी का गढ़
उधर, इंदौर लोकसभा सीट पर 1989 से बीजेपी का दबदबा रहा है. 1989 से 2014 तक के चुनाव सुमित्रा महाजन जीतती आ रही थीं. जबकि 2019 में बीजेपी ने शंकर लालवानी को टिकट दिया. उन्होंने कांग्रेस के पंकज सांघवी को हराया था. बसपा यहां तीसरे स्थान पर रही थी. पार्टी प्रत्याशी दीपचंद अहीरवाल को 8,666 वोट मिले थे. इस बार बीजेपी ने इंदौर से अब तक प्रत्याशी के नाम का एलान नहीं किया है जबकि कांग्रेस ने अक्षय कांति को टिकट दिया है. 


वहीं, बैतूल सीट पर 1996 से लेकर अब तक बीजेपी के ही प्रत्याशी जीतते आए हैं. बीजेपी ने 2019 में भी दुर्गा दास उइके को टिकट दिया है. उनका टिकट बीजेपी ने फिर दोहराया है. उन्होंने 2019 में कांग्रेस के रामू टेकाम को हराया था. जबकि बसपा ने अशोक भलावी को टिकट दिया  था. बसपा यहां भी तीसरे स्थान पर रही थी. अशोक भलावी को 23,573 वोट मिले थे.


ये भी पढ़ें- MP News: आरिफ मसूद के बाद इन 3 विधायकों की भी बढ़ी मुश्किलें, एमपी हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब