MP Election 2023: एमपी विधानसभा चुनाव के लिए बसपा ने जारी की दूसरी सूची, इन 9 उम्मीदवारों पर पार्टी ने लगाई मुहर
MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बसपा ने 9 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. अब तक पार्टी ने कुल 16 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है.
MP Election 2023: मध्य प्रदेश में अब कुछ ही महीने में विधानसभा का चुनाव (MP Assembly Election) होने वाला है. ऐसे में कांग्रेस, बीजेपी के साथ-साथ अन्य पार्टियां भी चुनाव को लेकर पूरी तरह एक्टिव हैं. बसपा की ओर से गुरुवार को दूसरी सूची जारी कर दी गई है.
मध्य प्रदेश के लिए बसपा ने विधानसभा चुनाव के 9 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की. जबलपुर पूर्व से बालकिशन और भिंड से रक्षपाल सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है. इससे पहले 10 अगस्त को बसपा ने सात सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की थी. अब तक दोनों सूची मिलाकर बसपा ने 16 उम्मीदवार मैदान में उतार दिए हैं.
पहली सूची में दलित वर्ग की अनदेखी
खास बात यह है कि दलित वर्ग की राजनीति करने वाली बीएसपी ने पहली सूची में दलित वर्ग की ही अनदेखी कर डाली है. पहली सूची में महज एक अनुसूचित जाति वर्ग के व्यक्ति को ही इसमें स्थान दिया गया था.पहली सूची में बहुजन समाज पार्टी ने चंबल से एक, बुंदेलखंड से दो और विंध्य क्षेत्र की चार सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी की है. उम्मीदवारों लिस्ट में एक दलित वर्ग से, तीन ब्राह्मण, दो पटेल और एक ठाकुर शामिल हैं.