Budget 2024 News: केन्द्र सरकार का अंतरिम बजट (Budget 2024) गुरुवार (एक फरवरी)  को आने वाला है. बजट को लेकर एबीपी न्यूज संवाददाता ने महिलाओं से बात की. महिलाओं ने बताया कि महंगाई इतनी हो गई है कि घर चलाना मुश्किल हो गया है. महंगाई ने किचन का बजट बिगाड़ कर रख दिया है, जबकि एक शिक्षिका ने कहा कि इस बजट में ऐसी योजनाएं शामिल हों, जिसमें महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें. महिलाएं आत्मनिर्भर होंगी तो उन्हें फ्री की चीजों की जरुरत हीं नहीं पड़ेगी. 


भोपाल निवासी गृहणी सरिता पांडे कहती हैं कि महंगाई ने घर के किचन का बजट पूरी तरह से बिगाड़ का रख दिया है. तेल, शक्कर, दाल के बाद अब सब्जियों के दाम में भी लगातार इजाफा हो रहा है. बच्चों की पढ़ाई, बिजली बिल, पेयजल बिल आदि का भी खर्च होता है. बजट ऐसा हो कि किराने का सामान सस्ता हो. इसी तरह सीहोर निवासी भारती मालवीय कहती हैं कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा महिलाओं के लिए लाडली बहना योजना की शुरुआत गई.


उपभोक्ताओं से जीएसटी की राशि निकालते हैं व्यापारी
वो कहती हैं कि इस योजना में फिलहाल 1250 रुपये मिल रहे हैं. योजना की वजह से बहुत मदद मिल रही है. छोटी-छोटी जरुरतों के लिए पैसे मांगने की जरुरत नहीं है. वादे के मुताबिक लाडली बहना योजना के 3000 रुपये होने चाहिए. पिंकी पाटिल कहती हैं कि सरकार द्वारा व्यापारियों के माल पर जीएसटी लगाया गया है, लेकिन यह जीएसटी व्यापारी अपने मुनाफे से नहीं भरते, बल्कि हर सामान पर राशि बढ़ाकर आम उपभोक्ताओं से जीएसटी की राशि निकालते हैं. ऐसे जीएसटी से क्या फायदा. जिससे महंगाई में इजाफा हो. 


वहीं शिक्षिका द्रोपदी वर्मा कहती हैं कि सभी फ्री की योजनाएं बंद की जानी चाहिए, बल्कि उसके बदले महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम करना चाहिए. महिलाएं आत्मनिर्भर होंगी तो उन्हें यह फ्री की चीजे स्वयं ही नहीं चाहिए होंगी. महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कदम उठाना चाहिए.


ये भी पढ़ें-MP: एमपी में BSP की पूर्व विधायक रामबाई को तीन महीने की जेल, MP-MLA कोर्ट ने इस मामले में सुनाई सजा