Interim Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में अंतरिम बजट पेश किया. वहीं इस बजट को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सभी के हितों को ध्यान में रखने वाला बजट बताया है. सीएम मोहन यादव ने कहा कि डिजिटल इंडिया के माध्यम से देश आगे बढ़ेगा. साथ ही उन्होंने इस बजट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और निर्मला सीतारमण को धन्यवाद दिया है.
बजट को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "मुझे इस बात की खुशी है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में अलग-अलग विभाग देश को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. जो बजट पेश हुआ है हम सभी जानते हैं सर्व हितैषी कामों के आधार पर सभी विभागों पर पर्याप्त ध्यान देते हुए खास तौर पर गरीब, किसान, युवा, महिलाओं पर केंद्रित करते हुए इस बजट को पेश किया गया है. ये हमारी उपलब्धि है कि देश के 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आई है. दुनिया के चौथी अर्थव्यवस्था के रूप में भारत परिवर्तित हो रहा है."
सीएम मोहन यादव ने कहा,"जो दो करोड़ लोगों को नए आवास देने का जो कल्पना की गई है, पीएम मोदी के हर गरीब के घर पर पक्की छत का जो सपना है उसके तहत दो करोड़ आवास का संकल्प अद्भुत है. इसके अलावा आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं को आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिया गया है, जो गरीब वर्ग है उसे भी लाभ मिलना चाहिए. जिस प्रकार से डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने की बात की गई है. डिजिटल इंडिया के माध्यम से बड़े पैमाने पर सुधार किए जा रहे हैं, इन सुधार के जरिए देश आगे बढ़ेगा. खासतौर पर मिडिल क्लास के लिए नई आवास योजना हमारे लिए एक बड़ी उपलब्धि है."
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "आज के इस अवसर पर नौ से 14 साल की लड़कियों के सर्वाइकल कैंसर वैक्सीनेशन की जो सुविधा इस बजट में दी गई उसके लिए मैं वित्तीय मंत्री को बधाई देता हूं. आने वाले समय में एक करोड़ घरों में रूफ टॉप सोलर प्लान के अंतर्गत जो नई योजना बनाई गई उसके माध्यम से एक करोड़ घरों में 300 यूनिट बिजली के बिल की बचत का रास्ता निकाला जाएगा. ऊर्जा के रूप में बड़ा लाभ हमें मिलेगा."
सीएम मोहन यादव ने ये भी कहा, "मध्य प्रदेश में पर्यटन की अपार संभावना है. ऐसे में पर्यटन को लेकर पीएम मोदी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के माध्यम से जो 75 हजार करोड़ ब्याज मुक्त ऋण देने का जो निर्णय लिया गया है ये अमूलचूल परिवर्तन कर देगा."
सीएम मोहन यादव ने कहा, "उड़ान योजना के अंतर्गत 517 नए रूट्स पर हवाई अड्डों का निर्माण और विस्तार, ये हवाईयातायात की दिशा में माइलस्टोन का काम करेगा. भविष्य में बहुत बड़े पैमाने पर हवाई यातायात की संभावना मध्य प्रदेश में है. उम्मीद करता हूं की ये उम्मीदोंभरा बजट भारत की प्रगति में नई ऊंचाइयों तक पहुंचेगा. मेरी तरफ से पीएम मोदी और निर्मला सीतारमण को बधाई. इसी परिपेक्ष्य हमारी विभिन्न विभागों को जोड़कर लेखानुदान में बजट का लाभ लेंगे और मध्य प्रदेश को देश का नंबर वन राज्य बनाने की दिशा में आगे बढ़ेंगे."
ये भी पढ़ें
Mohan Yadav: सीएम मोहन यादव आज मुरैना को देंगे 86 करोड़ की सौगात, जानें पुलिस का ट्रैफिक प्लान