Budhni Seat By Election: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफा के बाद बुधनी विधानसभा सीट पर उपचुनाव होंगे. इसे लेकर कांग्रेस ने अभी से रणनीति बनाना शुरू कर दी है. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि इस बार बुधनी विधानसभा सीट पर बाहरी नहीं बल्कि स्थानीय उम्मीदवार को मैदान में उतर जाएगा.


उल्लेखनीय है कि पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के सांसद और फिर केंद्रीय मंत्री बनने के बाद अब बुधनी विधानसभा सीट खाली हो गई है. बुधनी विधानसभा सीट पर आने वाले समय में उपचुनाव होना है. इसे लेकर कांग्रेस ने अपनी रणनीति बना ली है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मुकेश नायक का कहना है कि उपचुनाव को लेकर पूर्व में कुछ दिन पहले ही बैठक हो चुकी है. 


विक्रम मस्तान को चुनाव लड़ाया गया था
इस बैठक में सभी कांग्रेस नेताओं ने एकमत होकर इस बात का फैसला लिया है कि बुधनी विधानसभा सीट पर इस बार स्थानीय कांग्रेस नेता को उतारा जाएगा. विधानसभा चुनाव 2023 में यहां से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ विक्रम मस्तान को चुनाव लड़ाया गया था. प्रवक्ता मुकेश नायक का कहना है कि इस बार स्थानीय और मजबूत नेता को चुनाव लड़ाने के लिए अभी से कमर कस ली गई है.


कांग्रेस चाहे तो पटवारी या सिंघार को लड़ा लें- बीजेपी
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी सचिन सक्सेना का कहना है कि कांग्रेस चाहे तो प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी या नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को भी बुधनी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा कर देख सकती है.  उन्होंने कहा कि बुधनी विधानसभा सीट ने हमेशा भारतीय जनता पार्टी को ही आशीर्वाद दिया है. बुधनी विधानसभा सीट पर स्थानीय और बहारी नहीं बल्कि विकास सबसे बड़ा मुद्दा है. इस मुद्दे पर भाजपा हमेशा खरी उतरी है.


ये भी पढ़ें: NEET 2024: बिना जानकारी के ग्रेस मार्क्स की 'सुविधा' क्यों? नीट विवाद में जीतू पटवारी का बड़ा सवाल