क्या बुधनी सीट पर शिवराज सिंह चौहान परिवार का होगा BJP उम्मीदवार? दिग्विजय सिंह के इशारों से हलचल
Budhni By Election 2024: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की. इसके बाद बुधनी में उपचुनाव को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही है.
Budhni By Election 2024: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने इशारा किया है कि मध्य प्रदेश की बुधनी विधानसभा सीट से शिवराज सिंह चौहान के परिवार से किसी को बीजेपी उम्मीदवार बना सकती है. आज ही शिवराज सिंह चौहान ने परिवार के साथ पीएम मोदी से मुलाकात की है.
दिग्विजय सिंह ने एक्स पर लिखा, ''एमपी के बुधनी उप-चुनाव में बीजेपी का कौन उम्मीदवार होगा प्रमाणित करेगा कि नरेंद्र मोदी, अमित शाह, शिवराज सिंह चौहान, जेपी नड्डा और आरएसएस राजनीति में परिवार वाद की पक्षधर है या विरोधी है. जय सिया राम.''
एमपी के बुधनी उप चुनाव में @BJP4India का कौन उम्मीदवार होगा प्रमाणित करेगा @narendramodi जी @AmitShah जी @ChouhanShivraj जी @JPNadda जी तथा @RSSorg राजनीति में परिवार वाद की पक्षधर है या विरोधी है। @INCMP @INCIndia
— Digvijaya Singh (@digvijaya_28) October 17, 2024
जय सिया राम #Budhni
आज ही केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की और इसकी तस्वीर साझा की. उन्होंने एक्स पर लिखा, ''आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीसे अपनी धर्मपत्नी साधना और दोनों बेटों कार्तिकेय-कुणाल के साथ भेंट की. हमने प्रधानमंत्री जी को दोनों बेटों की शादी में आने का निमंत्रण दिया और उनसे आशीर्वाद लिया.''
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से अपनी धर्मपत्नी साधना और दोनों बेटों कार्तिकेय-कुणाल के साथ भेंट की।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 17, 2024
हमने प्रधानमंत्री जी को दोनों बेटों की शादी में आने का निमंत्रण दिया और उनसे आशीर्वाद लिया।
स्नेह, प्रेम, आत्मीयता और अपनेपन से भरे आदरणीय प्रधानमंत्री जी अभिभावक और… pic.twitter.com/s1MiEXSf3A
उन्होंने कहा, ''स्नेह, प्रेम, आत्मीयता और अपनेपन से भरे आदरणीय प्रधानमंत्री जी अभिभावक और बड़े भाई हैं. वह मानवीय संवेदनाओं से भरे अत्यंत सहज और सरल हैं. प्रधानमंत्री जी से मिलकर मन भावुक हो गया. उनके साथ देश और किसानों के लिए काम करना जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य है.''
क्या शिवराज सिंह चौहान के बेटे को मिलेगा टिकट?
बता दें कि सीहोर जिले की बुधनी और श्योपुर जिले की विजयपुर सीट मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत के इस्तीफा देने के बाद खाली हुई है. इन सीट पर 13 नवंबर को उपचुनाव के लिए मतदान होगा जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी.
शिवराज केंद्रीय कृषि मंत्री हैं, जबकि रावत विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद बीजेपी में शामिल हो गए और उन्हें राज्य का वन एवं पर्यावरण मंत्री बनाया गया है. पिछले दिनों बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि समिति ने विजयपुर सीट के लिए रावत के नाम को मंजूरी दे दी है. वहीं बुधनी सीट के लिए पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव, रघुनाथ सिंह भाटी, रवि मालवीय और पूर्व मुख्यमंत्री चौहान के बेटे कार्तिकेय के नाम पर विचार किया गया है.