MP News: मध्य प्रदेश की हाई प्रोफाइल बुधनी विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तैयारी शुरू हो गई है. जिले के मुख्य निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर प्रवीण सिंह ठाकुर ने मतदाताओं से अपील की है कि यदि उन्हें अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाना है तो वे बीएलओ के पास जाकर अभी भी अपना नाम जुड़वा सकते हैं. 


मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री पद पर रहने का रिकॉर्ड बना चुके शिवराज सिंह चौहान की विधानसभा सीट उनके लोकसभा सांसद बन जाने के बाद खाली होने के पश्चात अब चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार बुधनी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ते आए हैं.


इस विधानसभा सीट को बीजेपी का गढ़ माना जाता है, लेकिन इस बार कांग्रेस भी अपनी ओर से पूरी ताकत लगा रही है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी लगातार यहां टिफ़िन पार्टी और अन्य आयोजनों के माध्यम से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को एकजुट करने में लगे हुए हैं.


दूसरी तरफ बीजेपी भी पूरी ताकत लगा रही है. इसी बीच निर्वाचन आयोग की कार्रवाई भी शुरू हो गई है. जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर प्रवीण सिंह ठाकुर ने बताया कि यहां पर एफएलसी प्रक्रिया आयोग के निर्देश अनुसार पूरी तैयारी कर ली गई है. यहां पर सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी भी लगा दी गई है. अभी उपचुनाव की तारीख आना बाकी है. इसके पहले जिला प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है.


अभी भी जुड़ सकता है मतदाता सूची में नाम


कलेक्टर प्रवीण सिंह ठाकुर ने बताया कि अभी भी यदि कोई मतदाता छूट गया है तो उसका नाम नियम अनुसार जुड़वा सकता है. इसके लिए मतदाता को बीएलओ से संपर्क करना पड़ेगा. उन्होंने बताया कि बुधनी विधानसभा सीट पर लगभग 338 मतदान केंद्र है और यहां पर मतदाताओं की संख्या भी लगभग ढाई लाख के आसपास है. 


ये भी पढ़ें-'मुद्दा विहीन हो चुकी है कांग्रेस', उज्जैन रेप केस में विपक्ष के आरोपों पर वीडी शर्मा का पलटवार