बुधनी उप-चुनाव: कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल ने दाखिल किया नामांकन, जीतू पटवारी ने क्या कहा?
MP By Election 2024: मध्य प्रदेश की बुधनी विधानसभा सीट पर उप-चुनाव के लिए कांग्रेस ने गुरुवार को शक्ति प्रदर्शन किया. यहां से कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल ने नामांकन दाखिल किया है.
Budhni Assembly By Election 2024: मध्य प्रदेश की बुधनी और विजयपुर सीट पर हो रहे उपचुनाव में विजयपुर में बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत तो बुधनी सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल ने नामांकन जमा कर दिया है. विजयपुर में जहां सीएम डॉ. मोहन यादव पहुंचे तो वहीं बुधनी में 17 साल में पहली बार कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में कांग्रेस प्रत्याशी ने अपना नामांकन जमा किया.
इस दौरान कांग्रेस ने शक्ति प्रदर्शन किया. नामांकन रैली में एमपी कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित अनेक दिग्गज शामिल हुए. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि बुधनी की धरती कांग्रेस की थी और फिर से कांग्रेस की होगी.
बुधनी से कांग्रेस प्रत्याशी श्री राजकुमार पटेल जी की नामांकन रैली में उमड़ा यह विशाल जनसमूह स्पष्ट संदेश देता है कि बुधनी अब भाजपा की सरकार पर लगाम लगाने के लिए तैयार है।
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) October 24, 2024
भाजपा के कुशासन के विरुद्ध बुधनी से उठी यह आवाज़ एक नया इतिहास लिखने की ओर अग्रसर है। pic.twitter.com/z1C1GDk7FC
बता दें मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वर्ष 2006 से बुधनी विधानसभा सीट से विधायक थे. हालांकि संसदीय चुनाव में बीजेपी आलाकमान ने शिवराज सिंह चौहान को विदिशा संसदीय सीट से प्रत्याशी बनाया और शिवराज सिंह चौहान ने रिकार्ड मतों से जीत दर्ज करने के बाद केंद्र में कृषि मंत्री बने व बुधनी के विधायकी पद से इस्तीफा दिया. इसके बाद बुधनी में उपचुनाव हो रहे हैं. बुधनी व विजयपुर सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को वोटिंग होगी, जबकि 23 नवंबर को परिणाम आएंगे.
17 साल में पहली बार कांग्रेस का शक्तिप्रदर्शन
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान करीब 17 साल तक लगातार बुधनी विधानसभा सीट से विधायक रहे. इस कार्यकाल के दौरान कभी भी कांग्रेस मजबूत स्थिति में नजर नहीं आई, लेकिन उनके इस्तीफा दिए जाने के बाद 17 साल बाद कांग्रेस आज संगठित दिखी.
कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल के नामांकन दाखिल करने के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, राज्यसभा सांसद विवेक तंखा, मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया, मध्य प्रदेश विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे, विधायक आरिफ मसूद, सचिन यादव, रजनीश सिंह, पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल, पूर्व प्रत्याशी विक्रम मस्ताल सहित अनेक नेता मौजूद रहे.
नामांकन रैली के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि आज ऐतिहासिक जो बुधनी के परिवार के लोगों ने उत्साह बताया और जिस तरीके का कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का मनोबल है वह इस बात का एहसास करता है कि यह बुधनी की धरती कांग्रेस की थी.
'लगाम लगाने का मिला है अवसर'
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को लोगों ने वोट दिया था, यह धरती फिर कांग्रेस की होगी यह एहसास हो गया है. अब से 10 महीने पहले मुख्यमंत्री के नाम शिवराज सिंह को वोट मिले थे, अब वह मुख्यमंत्री तो हैं नहीं, जो वादे किए थे वह पुराने हो गए. प्रदेश सरकार की सरकार को सुद सांवल में लाने का अवसर बुधनी की जनता को मिला है.
जीतू पटवारी ने कहा कि मैं बुधनी की जनता से आग्रह करता चाहता हूं कि आपके गेहूं की उपज के दाम 3 हजार कराना है तो लगाम लगाना है, अगर आप के धान के दाम 3100 कराना है तो बुधनी को अवसर मिला है कि बुधनी को लगाम लगाओ.
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि बहनों की आबरू बचाना है, करप्शन को कम करना है, भ्रष्टाचार को हटाना है, ड्रग्स जैसे नशे से आपके बच्चे को बचाना है तो बीजेपी को लगाम लगाना है, इसके लिए बुधनी की जनता को अवसर प्रदान हुआ है. राजकुमार पटेल सर्वसम्मति के प्रत्याशी हैं और एकजुटता से सब कार्यकर्ताओं ने इनके नाम पर सहमति दी, इसका प्रमाण सभा में भी दिखी.
जीतू पटवारी ने आगे कहा कि एक तरफ पूर्व सांसद हैं, जिन्होंने एक काम नहीं किया, केवल सफेद कोठी वाईट हाऊस बनाने के अलावा और एक तरफ ऐसे व्यक्ति जिन्होंने कई तरह के आरोप प्रत्यारोप झेलकर भी कांग्रेस के विचार को नहीं छोड़ा.
ये भी पढ़ें:'मुंह से निकल रहा था झाग...,' भोपाल में अर्धनग्न हालत में मिला निजी इंश्योरेंस कंपनी की मैनेजर का शव