बुधनी SDM पर बुजुर्ग से बदसलूकी का आरोप, विहिप-बजरंग दल ने दी उग्र प्रदर्शन की चेतावनी
MP News: एसडीएम पर एक बुजुर्ग आरएसएस कार्यकर्ता से अभद्रता का आरोप लगा है. वीडियो वायरल होने के बाद विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने विरोध प्रदर्शन किया और एसडीएम के तबादले की मांग की.
Budhni News: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले की बुधनी तहसील के एसडीएम पर एक बुजुर्ग व्यक्ति से अभद्रता करने का आरोप है. अभद्रता का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसे लेकर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल ने रेहटी और चकल्दी के बाजार बंद करने का आह्वान किया है. विश्व हिन्दू परिषद-बजरंग दल की मांग है कि एसडीएम का तबादला नहीं होने पर उग्र प्रदर्शन करेंगे. यह बुजुर्ग व्यक्ति आरएसएस के संघचालक रहे हैं.
ग्राम नहारखेड़ा के युवक अमन बादशाह ने एक युवती के साथ छेड़छाड़ की थी. इस घटना के विरोध में शुक्रवार (20 सितंबर) को बाजार बंद था, तो वहीं लोग एकत्रित होकर रेहटी में आवेदन देने पहुंचे थे. वहां बुधनी एसडीएम राधेश्याम बघेल द्वारा बुजुर्ग जुगल किशोर सिसोदिया के साथ अभद्रता की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में एसडीएम राधेश्याम बघेल बुजुर्ग जुगल किशोर से कहते सुनाई दे रहे हैं कि बहस मत करिए. एसडीएम बघेल के पीछे बुजुर्ग से एसडीएम ने कहा कि चुप रहिए, आप मेरे पीछे क्यों खड़े हैं. इधर आ, मेरे पीछे खड़े होने का कौन अधिकार है तुमको, ज्ञापन देने आए हो या गुंडागर्दी करने आए हो. मेरे को धमका रहे हो क्या. ज्ञापन देने आए हिंदू संगठन के सदस्यों ने कहा कि वह बड़े हैं, जिस पर एसडीएम ने कहा कि आपके बड़े होंगे. मेरे पीछे नहीं खड़े हो सकते. एसडीएम बोले मुझे मारने आए हो. संगठन सदस्य बोले, सर हम निवेदन कर रहे हैं.
कार्रवाई नहीं हुई तो करेंगे उग्र प्रदर्शन
बजरंग दल के जिला मंत्री राजू जाट, सह मंत्री कपिल चौहान, कोषाध्यक्ष अशोक शास्त्री ने कहा कि एसडीएम द्वारा बुजुर्ग से की अभद्रता को लेकर बाजार बंद का आह्वान किया है. यदि एसडीएम का तबादला नहीं किया तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा. इधर बुजुर्ग जुगल किशोर बुधनी जिले के आरएसएस के जिला संघ चालक रहे.
उनका कहना है कि कर्मचारी काम के प्रेशर में आकर इस तरह का व्यवहार करें तो समझ आता है. एसडीएम एक जिम्मेदार पद पर है, वह इस तरह से व्यवहार करेंगे तो प्रशासनिक व्यवस्था किस तरह की होगी.
युवती को परेशान कर रहा था युवक
चकल्दी में एक दुकान पर काम करने वाली युवती को दूसरे समुदाय का युवक काफी दिनों से परेशान कर रहा था. कभी उसके मोबाइल पर एसएमएस भेजता तो कभी कॉल करके परेशान करता था. दो दिन पहले आरोपी ने अपने दो साथियों के साथ युवती का रास्ता रोककर उससे छेड़छाड़ की.
इससे युवती ने अपने परिजनों को अवगत कराया और रेहटी थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. इसे लेकर ही विहिप-बजरंग दल के कार्यकर्ता व ग्रामीण ज्ञापन देने गए थे.
ये भी पढ़ें: Jabalpur: बरेला पुलिस थाने में हार्ट अटैक से बुजुर्ग शख्स की मौत, परिजनों ने लगाया ये गंभीर आरोप