MP: बुधनी SDM को इस नेता से पंगा लेना पड़ा महंगा! सरकार ने पद से हटाया, वीडियो हुआ था वायरल
MP News: मध्य प्रदेश में बुधनी के एसडीएम राधेश्याम बघेल पर आराप है कि आरएसएस पदाधिकारी जुगल किशोर सिसोदिया के साथ अभद्रता की. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
MP Latest News: मध्य प्रदेश के सीहोर के बुधनी एसडीएम पर ट्रांसफर की गाज गिरी है. एसडीएम राधेश्याम बघेल को पद से हटा दिया गया है. एसडीएम पर आरएसएस के पदाधिकारी से बदसलूकी करने का आरोप लगा था. ग्राम नहारखेड़ा के अमन बादशाह नामक युवक ने युवती से छेड़छाड़ की थी. घटना के विरोध में बाजार बंद कर लोग रेहटी में एसडीएम को आवेदन देने पहुंचे थे.
आरोप है कि बुधनी एसडीएम राधेश्याम बघेल ने आरएसएस पदाधिकारी जुगल किशोर सिसोदिया के साथ अभद्रता की. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो में एसडीएम राधेश्याम बघेल बुजुर्ग जुगल किशोर से कहते सुनाई दे रहे हैं कि बहस मत करिए. एसडीएम बघेल के पीछे बुजुर्ग जुगल किशोर खड़े थे. उन्होंने कहा, "आप मेरे पीछे क्यों खड़े हैं. मेरे पीछे खड़े होने का कौन अधिकार है तुमको, ज्ञापन देने आए हो या गुंडागर्दी करने आए हो. मेरे को धमका रहे हो क्या?" हिंदूवादी संगठन के सदस्यों ने जुगल किशोर की उम्र का हवाला दिया. एसडीएम ने कहा, "आपके बड़े होंगे, मेरे पीछे नहीं खड़े हो सकते."
हिंदूवादी संगठनों ने दी थी चेतावनी
बुजुर्ग आरएसएस नेता से एसडीएम की बदसलूकी पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने कड़ी आपत्ति जताई थी. हिंदू संगठनों चेतावनी दी थी कि एसडीएम का तबादला नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा.
केंद्रीय मंत्री के आते ही हुआ ट्रांसफर
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के मध्य प्रदेश दौरे पर आते ही एसडीएम राधेश्याम बघेल का तबादला कर दिया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग कार्मिक के उप सचिव ब्रजेश सक्सेना की तरफ से ट्रांसफर आदेश जारी किया गया है. आदेश में कहा गया कि राधेश्याम बघेल संयुक्त कलेक्टर सीहोर को प्रशासकीय आधार पर तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर करते हुए सामान्य प्रशासन विभाग (पूल) में अवर सचिव पद पर पदस्थ किया जाता है.
ये भी पढ़ें- सागर में कलेक्ट्रेट परिसर में महिला ने की आत्मदाह की कोशिश, कहा- आज सुनवाई नहीं हुई तो...