MP News: उज्जैन के काल भैरव मंदिर के पास मुंबई के श्रद्धालुओं के साथ हुई मारपीट की घटना के बाद जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और नगर निगम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 40 दुकानों का अतिक्रमण हटा दिया. इन दुकानों पर ताबड़तोड़ बुलडोजर चला दिया गया. इसके अलावा मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जा रही है.
उज्जैन पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि प्रसिद्ध काल भैरव मंदिर के पास मुंबई के श्रद्धालुओं के साथ राजा भाटी नमक फुल प्रसाद की दुकान संचालित करने वाले बदमाश ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर मारपीट की थी. इस मामले में भैरवगढ़ थाने में आरोपी राजा भाटी और उसके साथियों के खिलाफ हफ्ता वसूली, मारपीट और छेड़छाड़ की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है.
इस मामले में कुछ आरोपियों को हिरासत में भी ले लिया गया है. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने भी घटना को गंभीरता से लिया है. उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देश पर काल भैरव मंदिर के पास से 40 दुकानों का अतिक्रमण हटाया गया. इनमें से 27 दुकान सिहस्थ की भूमि पर अवैध रूप से बनाई गई थी.
इसके अलावा दो दुकान शासकीय भूमि पर स्थित थी. इतना ही नहीं 11 दुकानों को मंदिर की जमीन पर स्थापित कर दिया गया था. इन सभी दुकानों पर मारपीट की घटना के बाद बुलडोजर चला दिया गया.
भगवान महाकाल के साथ-साथ काल भैरव मंदिर भी आते हैं श्रद्धालु
भगवान काल भैरव को भगवान महाकाल का सेनापति माना जाता है इसलिए कई श्रद्धालु भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने से पहले काल भैरव मंदिर पहुंचकर कोतवाल से अनुमति लेते हैं. इसके अलावा कुछ भक्त भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के बाद काल भैरव मंदिर पहुंचते हैं. काल भैरव मंदिर में रविवार होने की वजह से श्रद्धालुओं की काफी भीड़ थी. इसी बीच मारपीट की घटना घटित हुई. पूरी घटना को जिला प्रशासन गंभीरता से लेते हुए 40 दुकानों पर बुलडोजर चला दिया.
इस वजह से हुआ था हमला
पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि महाकालेश्वर मंदिर दर्शन करने के बाद मुंबई से आए श्रद्धालु अमरजीत, युवराज और उनके साथी टाटा मैजिक के जरिए काल भैरव दर्शन करने पहुंचे. उन्होंने राजा भाटी की दुकान के सामने टाटा मैजिक खड़ी करवा दी, जबकि फूल और प्रसाद दूसरी दुकान से ले लिया. इसी के चलते राजा भाटी ने एतराज उठाते हुए श्रद्धालुओं से विवाद शुरू कर दिया.
राजा भाटी चाहता था कि उसकी दुकान के सामने गाड़ी खड़ी हुई है तो सामान उसी की दुकान से खरीदा जाना चाहिए था. इसी विवाद में बड़ा रूप धारण कर लिया. मारपीट की घटना में आधा दर्जन लोगों को चोट आई है. इस घटना में राजा भाटी भी मामूली रूप से घायल हुआ है.