MP Crime News: युवती की हत्या के आरोपी के घर पर चला बुलडोजर, पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ के बाद हुआ गिरफ्तार
Dhar News: हत्याकांड के करीब 15 घंटे बाद ही आरोपी की लोकेशन मिलते ही पुलिस उसे दबोचने पहुंची. वहां आरोपी और पुलिस की आमने-सामने की मुठभेड़ हो गई. इसमें आरोपी दीपक पैर में गोली लगने से घायल हो गया.
![MP Crime News: युवती की हत्या के आरोपी के घर पर चला बुलडोजर, पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ के बाद हुआ गिरफ्तार Bulldozer Demolished house of a accused of killing girl in dhar Madhya Pradesh ANN MP Crime News: युवती की हत्या के आरोपी के घर पर चला बुलडोजर, पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ के बाद हुआ गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/27/eac64fb929180771f077081bebe460cd1682576754756271_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dhar Crime News: छेड़छाड़ के मामले में बयान देने के पूर्व ही बुधवार दिनदहाड़े पूजा नामक युवती की सर में गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह हत्या शहर के बसंत विहार कालोनी में हुई थी.इस मामले में हत्या का आरोप दीपक राठौड़ पर लगा था. इसके बाद पुलिस ने उस पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने शाम को आरोपी के अवेध निर्माण कर बनाए गए घर पर बुलडोजर चलाकर उसे जमींदोज कर दिया.
प्रशासन ने की कार्रवाई
पुलिस इस हत्याकांड के करीब 15 घंटे के अंदर ही रात में आरोपी की लोकेशन मिलते ही उसे दबोचने पहुंची. वहां आरोपी और पुलिस की आमने-सामने की मुठभेड़ हो गई. इसमें आरोपी के दीपक के पैर में गोली लगी. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. घायल आरोपी का हॉस्पिटल में इलाज के लिए भेजा गया है.
इस मुठभेड़ को लेकर धार के एसपी मनोज कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि देदला फाटक पर पुलिस आरोपी को सर्च करते हुए पहुंची थी. वहां आरोपी को समझाइश दी थी, लेकिन आरोपी ने पुलिस की टीम के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.इस दौरान आरोपी ने पुलिस के वाहन पर और पुलिसकर्मियों पर भी फायरिंग की. उन्होंने बताया कि पुलिस वाहन में सीएसपी और टीआई सहित पुलिस बल मौजूद था.हिदायत देने के बाद भी आरोपी नहीं माना. उसने पुलिस के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इसमें गोली सीएसपी के वाहन पर लगी. पुलिस ने अपनी आत्मरक्षा में फायरिंग की. इसमें आरोपी घायल हो गया. उसके पैर पर गोली लगी है. जिसका धार के जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है.
क्या है पूरा मामला
आपको बता दें कि आरोपी दीपक राठौड़ मृतक युवती पूजा से एकतरफा इश्क करता था.पहले भी पूजा के साथ छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम दे चुका था. इसे लेकर न्यायालय में केस चल रहा था.उसी केस में बुधवार को पूजा के बयान होने थे. इससे पहले ही दीपक ने कथिततौर पर पूजा के सिर में गोली मार दी थी. इससे उसकी मौत हो गई थी. इसके बाद दीपक फरार हो गया था.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)