MP Crime News: सतना जिले के मैहर में एक 11 साल की बच्ची के साथ हैवानियत करने वाले दोनों आरोपियों के घर प्रशासन ने शनिवार को जमींदोज कर दिए. बता दें इस मामले में एक दिन पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सख्त निर्देश दिए थे कि आरोपियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाए. शनिवार  सुबह प्रशासन दल-बल के साथ आरोपियों के घर पहुंचा. प्रशासनिक टीम को देख आरोपियों के परिजन गिड़गिड़ाने लगे,मन्नेतें करने लगे, लेकिन प्रशासन का बुलडोजर आरोपियों के घर पर चला दिया गया.


सतना जिला प्रशासन की टीम दल बल के साथ शनिवार को सतना के मैहर में नाबालिग के आरोपी आरोपी रवि चौधरी और मलियान टोला निवासीआरोपी अतुल बढोलिया के घर पहुंची. उनके घर को बेजा कब्जा बताकर बुलडोजर चलाकर गिरा दिया. इस दौरान आरोपियों के परिजन मिन्नतें और न्याय की मांग करते रहे, लेकिन मामा के बुलडोजर ने उनके घरों को नेस्तनाबूद कर दिया. 


दोनों आरोपी भेजे गए जेल 
बता दें कि नाबालिग 11 वर्षीय नाबालिग से हैवानियत करने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी अतुल बढोलीया और रवि चौधरी को अदालत में पेश किया. वहां से दोनों को जेल भेज दिया गया.इधर पुलिस ने आरोपियों को जेल पहुंचाया तो उधर जिला प्रशासन की टीम आज सुबह से दोनों के आरोपियों के घर जा पहुंची.पुलिस बल की मौजूदगी में दोनों आरोपियों के घर बुलडोजर चलाए गए. 


घटना के बाद एक्शन में सीएम शिवराज
इस घटना के बाद से ही प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक्शन में है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा था कि मैहर में बेटी के साथ दुष्कर्म की जानकारी मिली है. मन पीड़ा से भरा हुआ है.व्यथित हूं.मैंने पुलिस को निर्देश दिए हैं कि कोई भी अपराधी बचना नहीं चाहिए. प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि बेटी के समुचित इलाज की व्यवस्था की जाएगी.कोई भी अपराधी बचेगा नहीं,कठोरतम कार्रवाई की जाएगी.


पड़ित बच्ची की हालत गंभीर
सतना जिले के मैहर में गुरुवार को हुई घटना के बाद बच्ची की हालत गंभीर है.गंभीर हालत में बच्ची को रीवा जिले के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां बच्ची का इलाज चल रहा है. ग्रामीण व नाबालिग के परिजनों ने आरोपियों के लिए फांसी की सजा की मांग की है. 


ये भी पढ़ें


Sehore: पैसे न होने के कारण बेटे का शव मॉर्चुरी में छोड़ गए गरीब माता-पिता, समाजसेवी संस्था ने किया अंतिम संस्कार