Bulldozer run on encroachment in Singrauli: सिंगरौली जिले में इन दिनों सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है. शनिवार को एक बार फिर माड़ा उपखंड के करसुआ राजा गांव के बाजार में अतिक्रमण कर बनाई गई बिल्डिंग पर बुलडोजर चलाया गया. राजस्व विभाग व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 2 करोड़ कीमत की सरकारी जमीन कब्जा मुक्त कराई गई. जमीन पर दर्जन भर लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था.



नोटिस के बाद भी खाली नहीं की गई जमीन


चौकी प्रभारी प्रियंका मिश्रा के मुताबिक करसुआ राजा गांव बाजार में शासन की एक एकड़ जमीन पर एक दर्जन लोगों का अतिक्रमण था. पूर्व में उन्हें जमीन खाली करने के लिए नोटिस दिया गया था, लेकिन  इसके बाद भी उन्होंने अतिक्रमण नहीं हटाया. नोटिस में दी गई चेतावनी के अनुरुप शनिवार को अभियान चलाकर अतिक्रमण कर बनाए गए मकानों और दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया. 


जमीन पर चल रहा था नया निर्माण कार्य


उन्होंने कहा कि कलेक्टर के निर्देश पर अभी सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी. चौकी प्रभारी प्रियंका मिश्रा के मुताबिक अतिक्रमण कर सरकारी जमीन पर एक दर्जन से ज्यादा दुकानों वाली दो मंजिला इमारत को ध्वस्त किया गया है. साथ ही दो आवासीय मकानों को भी जमीदोज किया गया. एसडीएम ने पूर्व में सभी निर्माण को अवैध घोषित कर दिया था. इसके बावजूद वहां वर्तमान में भी अतिक्रमण कर दुकान के लिए भवन तैयार किया जा रहा था.


मौके पर तैनात रहा भारी पुलिस बल
अतिक्रमण को ध्वस्त करने के लिए चलाए गए अभियान के दौरान ग्रामीणों की ओर से विरोध नहीं किया जाए। इसलिए एहतियात के तौर पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही। साथ ही तहसीलदार सुमित गुप्ता, एसडीओपी राजीव पाठक, माड़ा टीआइ नागेंद्र प्रताप सिंह, चौकी प्रभारी प्रियंका मिश्र सहित अन्य अधिकारी पूरे समय तक मौके पर मौजूद रहे.


यह भी पढ़ें:


Indore Fire: सात लोगों की मौत का जिम्मेदार है ये सनकी आशिक! एकतरफा प्यार में गाड़ी में लगाई थी आग


MP Politics: 'क्या सिंधिया कांग्रेस के लिए एक चुनौती हैं?' दिग्विजय सिंह ने दिया ये जवाब