Burhanpur Latest News: एमपी के बुरहानपुर में पुलिस आरक्षक से बदतमीजी करने वाले डॉक्टर के खिलाप बड़ी कार्रवाई की गई है. इस डॉक्टर ने पुलिस आरक्षक के साथ अपशब्दों का इस्तेमाल किया था और थाना प्रभारी को थर्ड क्लास श्रेणी का बताया था. 


उसने कहा था कि मैं सेकंड क्लास अफसर हूं और तुम्हारा टी थर्ड क्लास अफसर है. डॉक्टर ने यह भी कहा था कि मैं कोई पुलिस वाला नहीं हूं जो नौकरी छूट जाएगी तो कुछ कर नहीं पाऊंगा.


'...तीन गुना कम सकता हूं' 


वीडियो में देखा जा सकता है कि डॉक्टर कह रहा है कि तू कलेक्टर को भी फोन लगवा दे तो तेरा मेडिकल नहीं करूंगा, मैं यहां से बाहर जाकर भी तीन गुना कम सकता हूं. 


दरअसल शाहपुर के आरक्षक दीपक प्रधान से अभद्रता करने वाले डॉक्टर रघुवीर सिंह को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश सिसोदिया ने कार्रवाई करते हुए अस्पताल से हटा दिया है और गुलाई गांव के स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ करने के आदेश जारी कर दिए हैं.


डॉक्टर से जवाब भी तलब


 इसके अलावा नोटिस जारी करके संबंधित डॉक्टर से जवाब भी तलब किया गया है, नोटिस जारी किया गया उसमें कहा गया है कि डॉक्टर रघुवीर सिंह के कृत्य से अस्पताल की छवि धूमिल हुई है.


आपको बता दें कि विवाद बढ़ने के बाद यह पूरा मामला कलेक्टर भव्या मित्तल के सामने पहुंचा. इसके अलावा एसपी देवेंद्र पाटीदार भी इस पूरे मामले से नाराज चल रहे हैं 


मीडिया से बातचीत में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश सिसोदिया ने कहा कि एमएलसी करने की बात को लेकर या पूरा विवाद हुआ था और शिकायत मिलने के बाद अभी डॉक्टर रघुवीर का ट्रांसफर खकनार के ग़ुलाई में कर दिया गया है इसके अलावा अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर प्रदीप कुमार ने डॉ रघुवीर को नोटिस करके जवाब भी मांगा है.


ये भी पढ़ें: भरतपुर में चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर, लोकसभा चुनाव में 17 कंपनियों के साथ 6000 पुलिसकर्मी संभालेंगे मोर्चा