MP News: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में सोमवार रात डकैती की घटना सामने आई है. जहां डकैतों ने पहले वन चौकी को निशाना बनाया और चौकीदार की पिटाई कर करीब 17 बंदूक लेकर फरार हो गए. दरअसल, पूरी घटना नेपानगर तहसील की नावरा रेंज की है. जहां ग्राम बाकड़ी में स्थित वन चौकी में सोमवार रात 9 बजे के समय करीब 12 से 15 लोग द्वारा मुंह पर कपड़ा बांध कर आए थे. वन चौकी पर मौजूद चौकी के चौकीदार भोला ने बताया कि मैं यहां अकेला ही रहता हूं. रात नौ बजे कुछ लोग आए और मारपीट की और बंदुक ले गए.
क्या कहा डीएफओ प्रदीप मिश्रा ने?
वहीं डीएफओ प्रदीप मिश्रा के अनुसार चौकी के अधिकारी वन के भ्रमण पर गए हुए थे. जिस दौरान मौका पाकर लुटेरों ने घटना को अंजाम दिया है. हमें चौकीदार द्वारा सूचना मिली. जिसके आधार पर पुलिस को सूचना दी गई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके का मुआयना भी किया है. वहीं बुरहानपुर पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि बाकडी के वन विभाग की चौकी पर एक 60 वर्षीय वृद्ध चौकीदार था. जिसके साथ मारपीट कर चौकी की शस्त्रागार में रखी गई करीब 15 से 17 बंदूक और कारतूस लेकर फरार हो गए हैं. जिसकी शिकायत के आधार पर बताए जा रहे संख्या के आधार पर करीब 15 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ डकैती की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
इन लोगों पर है शक
वहीं अधीक्षक ने जंगल में अतिक्रमणकारियों पर भी आशंका जाहिर की है. उनका कहना है कि हो सकता है उनके द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया हो. गौरतलब है कि वन विभाग की चौकी पर शस्त्रागार में केवल एक वृद्ध चौकीदार के हवाले चौकी छोड़ना कही न कही विभाग की लापरवाही भी सामने आ रही है.