MP News: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में बीती रात रविवार को शराब ठेकेदार के ऑफिस में दो कर्मचारियों को चार अज्ञात बदमाशों ने बंधक बना लिया. बदमाशों ने कट्टे की नोक पर 13 लाख रुपये नकदी लूट लिए. देर रात हुई लूट की सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. इसके साथ ही, पुलिस जांच करते हुए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पुलिस ने लूट करने वाले बदमाशों की तलाश के लिए जिले के सभी थानों को अलर्ट कर दिया है.
गोबिंद सिंह कॉलोनी का है मामला
जानकारी अनुसार लूट की वारदात देर रात हुई है. यह अनुमान लगाया जा रहा है कि पहले बदमाशों ने रेकी की होगी. दरअसल, बुरहानपुर के लालबाग थाना क्षेत्र की गुरु गोविंद सिंह कॉलोनी में शराब ठेकेदार का ऑफिस है. जहां रविवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने कट्टे की नोक पर लूट की घटना को अंजाम दिया. शराब ठेकेदार के ऑफिस में काम करने वाले पीड़ित कर्मचारियों के अनुसार, शनिवार को बैंक बंद होने के चलते पांच से अधिक शराब दुकानों का दो दिन का नकद लगभग 7 लाख रुपये ऑफिस में ही रखा हुआ था और करीब 5 लाख रुपये नकदी ऑफिस में लाए थे. देर रात चार बदमाशों ने उनसे कट्टे की नोक पर 13 लाख रुपये की नकद राशि लूट ली. बदमाशों के चेहरे पर नकाब था. वह मॉस्क पहने थे. साथ ही सर्दी के समय पहनने वाले टोपी लगाए हुए थे.
क्या कहा कर्मचारी ने?
कर्मचारी सूरज सिंह ने बताया कि रोजाना की तरह ऑफिस में कलेक्शन लेकर आए. जैसे ही हम स्कूटी अंदर रखी और मेन डोर का लॉक खोला. वैसे ही चार से पांच लोग हमारे साथ अंदर घुस गए. बदमाशो ने हमारे सिर पर कट्टा रखकर हाथ-पैर बांध दिया और हमें रूम में बंद कर दिया. हमें रूम में बंद करने के बाद 13 लाख कैश ले गए. वारदात को लेकर बुरहानपुर पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी. हमने मौके पर डॉग स्क्वायड टीम को भी भेजा और सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं. जल्द ही लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी हमारी गिरफ्त में होंगे.
Burhanpur News: चार नकाबपोश बदमाशों ने शराब ठेकेदार से लूटे 13 लाख रुपये, सभी थानों को किया गया अलर्ट
ABP Live
Updated at:
28 Nov 2022 06:35 PM (IST)
मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में एक शराब ठेकेदार के ऑफिस से चार नकाबपोश बदमाशों ने 13 लाख रुपये लूट लिए. पुलिस इलाके के सभी सीसीटीवी कैमरों की तलाश कर रही है.
(पुलिस कर रही लुटेरों की तलाश)
NEXT
PREV
Published at:
28 Nov 2022 06:35 PM (IST)
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -