MP News: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के गणपति नाका पुलिस ने पांचपुल के पास हुई महिला की हत्या का खुलासा किया है. महिला की हत्या पड़ोस में ही रहने वाले व्यक्ति ने की थी. 23 दिसंबर 2022 की रात में गणपति नाका पुलिस को सहंगुबाई पति सिकदार भील, उम्र 45 साल निवासी जयंत पटेल का बाडा, पांचपुल की मृत अवस्था में मिलने की सूचना मिली थी. सूचना पर पुलिस घटना स्थल पहुंची. 


मृतका के शव और घटनास्थल का प्रारंभिक निरीक्षण करने पर पुलिस ने गला घोंटकर हत्या होने की आशंका जताई. जिसके बाद थाना गणपतिनाका पर अपराध क्रमांक 662/22 धारा 302 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया. 


क्या कहा पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर राहुल कुमार लोढा ने?
पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर राहुल कुमार लोढा ने बताया कि प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी गणपति नाका के नेतृत्व में टीम गठित की गई. टीम द्वारा साक्ष्य जुटाए गए. मिले साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने मृतका के पति और पड़ोस में रहने वाले पवन मोरे को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ किए जाने के बाद आरोपी पवन ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी पवन कई सालो से मृतका के मकान के पास ही बाड़े में रहता था और उसका मृतका के घर आना जाना था. 


क्या कहा आरोपी पवन ने?
आरोपी पवन ने बताया कि23 दिसंबर, शुक्रवार की रात उसने पांच पुल के पास पड़ोस में रहने वाले मृतका के पति सिकदार को मोबाइल में पिक्चर देखने के लिए बुलाया. फिर आरोपी द्वारा मौका पाकर अपना मोबाइल मृतका के पति सिकदार को देकर सहंगुबाई के घर चला गया. आरोपी ने मृतक महिला के साथ गलत काम करने की मांग की. जिसका मृतका द्वारा विरोध किया गया. जिसके बाद आरोपी गुस्सा होकर रस्सी से मृतका का गला घोंट दिया. फिर लाश को घर से उठाकर पास के खेत में फेंक दिया और वापिस आकर सिकदार से अपना मोबाइल लेकर वहां से चला गया. 


आरोपी को किया गया गिरफ्तार
आरोपी पवन मोरे को गिरफ्तार किया गया है. प्रकरण में पुलिस द्वारा साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं. अंधे कत्ल का पर्दाफाश करने में गणपति नाका प्रभारी निरी. टी.सी.शिंदे, उनि.शहाबुद्दीन कुरैशी, उनी. बसंती चौहान, सउनि हुकुम सिंह ,सउनि कल्लू राम त्रिपाठी, प्र.आर. धनराज पाटिल, प्र.आर. तारक अली, प्र.आर. संजय सोलंकी, प्र.आर. गजानन , आर. संजय जाधव, आर.  महेश प्रजापति, आर.  विनोद , आर. अमित यादव, आर. जितेन्द्र मीणा का सराहनीय योगदान रहा.


MP Weather Update: मध्य प्रदेश में ठंड बढ़ा रही हैं उत्तरी हवाएं, यहां रिकॉर्ड हुआ सबसे कम तापमान