MP Crime News: सूने मकान में बदमाशों की सेंधमारी, एक लाख रुपये कैश और 50 तोला सोने पर किया हाथ साफ
MP Crime News: मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में बदमाशों ने चोरी की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. यहां एक सूने पड़े मकान ने बदमाश सोना और नगदी लेकर फरार हो गए. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.
MP News: मध्यप्रदेश के बुरहानपुर के लालबाग थाना क्षेत्र के लोनी गांव में एक सूने मकान में बदमाशों ने सेंधमारी की है. बदमाश घर में घुसकर 95 हजार नकदी और करीब 50 तोला सोने के जेवरात लेकर फरार हो गए. घटना के समय मकान मालिक का परिवार पुणे गया था. वहीं, पुलिस अब इलाके के सीसीटीवी कैमरों से बदमाशों की तलाश कर रही है.
बदमाशों ने की लाखों की चोरी
जानकारी के मुताबिक बुरहानपुर जिले के गांव लोनी में एक सूने मकान को निशाना बनाते हुए अज्ञात बदमाशों ने लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया. बदमाश यहां से करीब 95 हजार रुपए नगदी 50 तौला सोना और चांदी के भी जेवरात चुराकर ले गए. परिवार के घर वापस लौटने के बाद लालबाग थाना पुलिस को सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंच कर आसपास के सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों की तलाश कर रही है.
मकान मालिक क्या बताया
मकान मालिक शैला चौधरी ने बताया हम तीन-चार दिन से इलाज के लिए पुणे गए थे. वहां पर हमारा बेटा रहता है. वह साफ्टवेयर इंजीनियर है. सोमवार को हम वापस आए तो देखा मकान के दरवाजे पर ताला ही नहीं था. अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ था. हमारे 50 तोले सोने के जेवर चोरी हुए हैं, जिसमें हार, मंगलसूत्र, गले की चेन, बच्चों के आयटम, कान के बाजूबंद सहित अन्य चीजें शामिल है.
पुलिस ने शुरू की जांच
लालबाग थाना प्रभारी दिलीपसिंह देवड़ा ने बताया लोनी में चोरी की वारदात हुई है. सर्च कर रहे हैं. 95 हजार रुपए नगदी और सोना, चांदी के जेवर चोरी होने की बात सामने आई है. वहीं बुरहानपुर के लालबाग पुलिस ने मामले को जांच में लेकर जांच शुरू कर दी है.
Jabalpur News: जबलपुर हाई कोर्ट ने सहमति से हुए सेक्स को रेप मानने से किया इनकार, रद्द की एफआईआर