MP News: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के नेपानगर वन परिक्षेत्र की बाकडी वन चौकी में हुए बंदूक लूट कांड के मामला में पुलिस ने 3 आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के पहले पुलिस ने 17 बंदूक 652 कारतूस एक तालाब के पास लावारिस हालत में मिली थी. बुरहानपुर एसपी राहुल कुमार ने बताया की नेपानगर पुलिस ने बाकड़ी वन चौकी में डकैती की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. रात्रि में वन चौकी बाकड़ी में 15-20 लोगों द्वारा चौकी के सुरक्षाकर्मी भोला बारेला और उसकी पत्नी के साथ मारपीट कर चौकी के शस्त्रागार की अलमारी में रखी 17 बंदूकें और कारतूस लूटकर डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था.
बुरहानपुर एसपी राहुल कुमार ने बताया कि आरोपी भावलाल पिता भाया उर्फ शेखू बामनिया, प्रकाश पिता साधु बडोले, गुड्डू उर्फ हीरालाल पिता मकराम मेहता सभी निवासी पलासुर को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी भुरू पिता मकराम मेहता निवासी पलासूर को भी चार अपराधो में गिरफ्तार किया गया है. ये चारों आरोपी नेपानगर के चार अन्य अपराधों में भी आरोपी है. पुलिस द्वारा डकैती के अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.
टीम की गई थी गठित
गौरतलब है की सुरक्षाकर्मी भोला बारेला की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध थाना नेपानगर पर अपराध दर्ज किया गया था. घटना की गंभीरता देखते हुए पुलिस ने आरोपियों की तलाश में कई टीमों का गठन किया गया था. फिलहाल पुलिस टीम को तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है. लूट के तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया.
Ujjain NEWS: विनोद मिल की चॉल को हटाने की कार्रवाई शुरू, सड़क पर आया 160 परिवारों का सामान