MP News: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में एक अनूठा मामला देखने को मिला. जहां हैदराबाद (Hyderabad) की रहने वाली एक किन्नर ने बुरहानपुर के रहने वाले एक शख्स पर आरोप लगाया कि आरोपी ने उसके साथ रिलेशनशिप के नाम पर धोखाधड़ी की. आरोपी ने किन्नर को 13 लाख रुपए का चूना लगा कर हैदराबाद से बुरहानपुर भाग आया. किन्नर ने सोशल मीडिया साईट यूट्यूब के जरिए आरोपी को ढूंढ लिया और उसे ढूंढते हुए बुरहानपुर आ धमकी.


एसपी ने मामला दर्ज करने क निर्देश दिए


बुरहानपुर जिले के एसपी कार्यालय में हैदराबाद की रहने वाली एक किन्नर अपनी पीड़ा लेकर पहुंची. किन्नर शबनम खान ने शिकायत करी कि बुरहानपुर के ग्राम महोद के रहने वाला जुबेर उसके घर से दस लाख रुपए नगद और तीन लाख रुपए का सोना चुरा कर भाग आया. वहीं किन्नर शबनम खान की शिकायत पर बुरहानपुर के एसपी राहुल कुमार ने थाना शाहपुर को मामले की जांच कर युवक के खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश दिए.


दरअसल हैदराबाद के रहने वाले शबनम किन्नर ने बताया कि बुरहानपुर के शाहपुर में स्थित ग्राम मोहद का निवासी जुबेर पिता गुलाब तड़वी उसके साथ 8 साल से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा है. किन्नर शबनम ने बताया कि वह जुबेर को अपने पति की तरह रखती थी लेकिन जुबेर अक्सर उसके साथ मारपीट करता था और पाबंदी लगाता था.


इसके बाद किन्नर ने उससे दूरी बना ली. इस बीच जुबेर 25 अक्टूबर को हैदराबाद स्थित उसके घर से तीन लाख के सोने के जेवर और घर में रखे दस लाख रुपए नकदी चुराकर भाग गया. शबनम के मुताबिक, वह घर पर नहीं थी. चोरी की घटना के बाद वह लगातार जुबेर को फोन कर रही थी लेकिन जुबेर का मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था. उसके घर वाले भी फोन रिसीव नहीं कर रहे थे.



आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग 


इसके बाद शबनम ने जुबेर को ढूंढने का मन बनाया लेकिन उसे सिर्फ इतना पता था कि वह बुरहानपुर में रहता है. शबनम के मुताबिक, यूट्यूब पर सर्च किया तो पता चला कि बुरहानपुर शहर मध्य प्रदेश में है. इसके बाद उसने यहां आकर पुलिस में शिकायत की. शबनम ने बताया कि जुबेर 15 दिन उसके साथ और 15 दिन बुरहानपुर में रहता था. उसने बताया कि जब वह किन्नरों के सम्मेलन में गई थी तो वह चोरी करके भाग आया. अब वह इंसाफ चाहती है. साथ ही कहा कि मैं जुबेर के खिलाफ कार्रवाई चाहती हूं.


बुरहानपुर एसपी राहुल कुमार लोहरा ने बताया कि हैदराबाद के रहने वाले एक किन्नर ने शिकायत की है कि बुरहानपुर के शख्स ने उसके साथ शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना की है. साथ ही उसने आभूषण भी चोरी किए. एसपी ने कहा कि संबंधित थाना प्रभारी को इस संबंध में कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.


Bharat Jodo Yatra: 'हमारी यात्रा से बीजेपी के पेट में दर्द हो रहा है', भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कमलनाथ का बड़ा बयान