Burhanpur Illegal Weapons Factory: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले की खकनार पुलिस ने अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने कारखाने पर कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार सहित हथियार बनाने की सामग्री भी जब्त की है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.


बता दें कि पुलिस को अवैध हथियार परिवहन की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने एजेंट को गिरफ्तार कर उससे पांच पिस्टल जब्त की. उससे पूछताछ के बाद पुलिस ने पचौरी में अवैध हथियार बनाने के कारखाने पर छापेमारी की. पुलिस ने यहां से 10 पिस्टल सहित अन्य सामग्री जब्त की.

 

मिला पांच पिस्टल
एसपी देवेन्द्र पाटीदार के अनुसार मुखबिर से मिली खबर के बाद पुलिस टीम बनाकर खकनार से पांगरी जाने वाले रास्ते पर मंदिर के पीछे माता नदी पर घेराबंदी की, तभी एक संदिग्ध वहां से गुजरा. पुलिस ने उसे पकड़कर जब पूछताछ की तो उसने अपना नाम लखन पिता बालु निवासी दांतपहाड़ी बताया.

 

आरोपी की तलाशी लेने पर पांच पिस्टल मिली. आरोपी ने सरबत सिंह से पिस्टल लेने की बात कही. सरबत सिंह ने यह पिस्टल दूसरी जगह सप्लाई करने के लिए दिए थे. पुलिस ने जब सरबत सिंह के घर छापा मारा तो घर के पीछे जंगल में कारखाने की जानकारी मिली.

यहां-वहां भागने लगा आरोपी
पुलिस ने जैसे ही जंगल में रेड मारी, पुलिस को देखते ही आरोपी यहां-वहां भागने लगा. पुलिस ने आरोपी सरबत सिंह को गिरफ्तार किया. पुलिस ने उसके कारखाने से 10 तैयार पिस्टल, अवैध हथियार बनाने का सामान जब्त किया. पुलिस ने दोनों आरोपियों पर अवैध हथियार बनाने, परिवहन करने का केस दर्ज किया है.

 

पुलिस ने कारखाने से तीन अधूरी पिस्टल, तीन बैरेल, तीन स्लाइड, चार अधूरी बनी मैगजीन, एक पूरी बनी मैगजीन, पिस्टल बनाने के चार सांचे के साथ ग्लैंडर, हथोड़े, आरी, ड्रिल मशीन और दूसरा सामान जब्त किया है.

15 माह में 172 पिस्टल जब्त
बता दें बुरहानपुर जिले में 15 महीने में पुलिस ने 172 अवैध पिस्टल जब्त की है और 26 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस ने जिले अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान चलाया था, इस अभियान के तहत ही यह कार्रवाई की गई थी. इस दौरान 172 पिस्टल जब्त की थी.

ये भी पढ़ें: क्रिप्टो करेंसी फ्रॉड में नागालैंड से आरोपी गिरफ्तार, एमपी-राजस्थान में करोड़ों की ठगी का मामला