(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Burhanpur News: पुलिस ने पकड़ी अवैध हथियारों की बड़ी खेप, पंजाब में होनी थी डील, खालिस्तानी कनेक्शन की तलाश जारी
MP News: आरोपियों के पास से जब्त अवैध हथियारों की कीमत 30 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है. एसपी ने बताया, आरोपियों ने इसे पंजाब ले जाकर बेचने की बात स्वीकार की है.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के बुरहनपुर (Burhanpur) जिले के पाचौरी से पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाले और तस्करी (Arms Smuggling) में शामिल अंतर राज्य गिरोह के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों से 51 हथियार बरामद किए गए हैं जिसमें 47 पिस्टल, 4 देसी कट्टे शामिल हैं. एक आरोपी को जेल भेज दिया है जबकि दूसरे को रिमांड पर लिया गया है. आरोपियों के पास से जब्त अवैध हथियारों (Illegal Arms) की कीमत 30 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है. कुछ समय पहले ही पंजाब पुलिस ने खरगोन से अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया था उनमे से एक बुराहनपुर का ही रहने वाला था.
भेजी गई थी टीम बनाकर
दरअसल बुराहनपुर पुलिस को इनपुट मिले थे कि जिले से अवैध हथियारों की बड़ी खेप की डील होने वाली है. पाचौरी में बड़ी मात्रा में अवैध हथियार बनाए गए हैं. इसके बाद पुलिस ने योजना बनाकर देर रात मौके पर 50 से अधिक अधिकारी और कर्मचारियों की टीम को भेजा. टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा गया. आरोपी तेहर सिंह को रिमांड पर लेकर अलग-अलग स्थानों से 51 अवैध हथियार बरामद किए गए.
एसपी ने क्या बताया
बुराहनपुर पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि, पूछताछ में आरोपियों ने इसे पंजाब क्षेत्र में ले जाकर बेचने की बात स्वीकार की है. 2 महीने पहले पकड़े गए एक आरोपी का कनेक्शन खालिस्तान ग्रुप से होने की जानकारी सामने आने के बाद ईमेल के माध्यम से पत्राचार कर आरोपियों के सोशल मीडिया अकाउंट की जानकारी निकाली जा रही है.
खालिस्तान से संपर्क का पता चला
आरोपी तेहर सिंह सिकलीगर को रिमांड पर लिया गया है जबकि रीछपाल सिंह को स्वास्थ्य कारणों के चलते जेल भेज दिया गया है. पुलिस अधीक्षक लोढ़ा के अनुसार एक आरोपी रीछपाल दिल्ली जेल में भी रह चुका है. उसकी बेल कैंसिल करने के लिए भी पुलिस एप्लाई करेगी क्योंकि उसका आपराधिक रिकॉर्ड पहले से ही है. साथ ही सोशल मीडिया अकाउंट की सारी जानकारी निकालकर खालिस्तान से संपर्क के रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं.
ऑपरेशन चलाकर कार्रवाई
गौरतलब है कि देशभर के विभिन्न राज्यों में ये लोग हथियार सप्लाई कर रहे हैं. पिछले 15 दिन के भीतर पुलिस विभाग ने संभाग में संयुक्त ऑपरेशन चलाकर कार्रवाई की है. इसके तहत पहले बड़वानी में 51 कट्टे पकड़ाए थे. खरगोन में 17 कट्टे पकड़ाए थे. अब बुरहानपुर में 51 अवैध हथियार पकड़े गए.