Burhanpur News: वन विभाग की बंदूकें लूटने वाला मास्टरमाइंड नंदराम गोपाल गिरफ्तार, 30 हजार का था इनामी
Madhya Pradesh News: बाकड़ी वन चौकी में 28 नवंबर को 17 बंदूकें और कारतूस लूटने का मामला सामने आया था. पुलिस इस मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
MP News: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के नेपानगर तहसील के ग्राम बाकड़ी वन चौकी में 28 नवंबर को 17 बंदूकें और कारतूस लूटने का मामला सामने आया था. इस लूठ की घटना का मास्टर माइंड नंदराम पिता गोपाल निवासी जामपाटी बाकड़ी था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. इसमें शामिल 3 आरोपियों को पुलिस ने पहले गिरफ्तार कर लिया था, जबकि तीन आरोपियों पर इनाम घोषित किया गया था. इसमें से एक इनामी आरोपी नंदराम गोपाल को धर-दबोचा गया.
1 दिन पहले 30 हजार का इनाम हुआ घोषित
बुरहानपुर एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि 28 नवंबर को बाकड़ी वन चौकी में हुई वारदात के बाद सुरक्षाकर्मी भोला बारेला की शिकायत पर डकैती का केस दर्ज किया गया था. 4 दिसंबर को तीन आरोपियों भावलाल, प्रकाश और गुड्डू उर्फ हीरालाल को गिरफ्तार कर लिया गया था. अब पुलिस को मुख्य आरोपियों में से एक नंदराम पिता गोपाल को गिरफ्तार करने में सफलता मिली. आरोपी नंदराम डकैती सहित थाना नेपानगर के 5 अपराधों में आरोपी है. अब पुलिस फूल सिंह सुबला, रेव सिंग समेत डकैती के अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है. आरोपी नंदराम पर एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने 1 दिन पहले ही 30 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था. शुक्रवार शाम उसे पुलिस टीम ने पकड़ लिया.
ये हुई थी घटना
यह पूरी घटना नेपानगर तहसील की नावरा रेंज की है. बाकड़ी में स्थित वन चौकी में रात 9 बजे के समय करीब 12 से 15 लोग मुंह पर कपड़ा बांध कर आए थे. वन चौकी पर मौजूद चौकी के चौकीदार भोला ने बताया था कि मैं यहां अकेला ही रहता हूं. रात नौ बजे कुछ लोग आए और मारपीट की और बंदुक ले गए.
बाकड़ी क्षेत्र में ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. यहां शनिवार सुबह एक ग्रामीण के साथ मारपीट किए जाने के बाद करीब 15-20 ग्रामीण एकत्रित होकर नेपानगर थाने पहुंचे, लेकिन उन्होंने दहशत के कारण पुलिस को लिखित शिकायत नहीं की. ग्रामीणों ने कहा कि उपज ले जाने के दौरान कुछ अतिक्रमणकारियों ने एक ग्रामीण के साथ मारपीट की. उसके पैर में चोट आई है.
Watch: बैतूल में बोरवेल में गिरे तन्मय ने तोड़ा दम, साढ़े चार दिन चला रेस्क्यू ऑपरेशन